मुंबई : भाजपा नेता एवं महाराष्ट्र के पीडब्ल्यूडी मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने शनिवार को कहा कि अलग हुई गठबंधन सहयोगी शिवसेना को विधानसभा के आठ दिसंबर से शुरू होने जा रहे शीतकालीन सत्र से पहले मंत्रिमंडल विस्तार में ‘जगह दी जाएगी।’ दूसरी ओर, शिवसेना ने कहा कि वह कुल पदों के एक तिहाई पद तथा उपमुख्यमंत्री पद दिए जाने की अपनी मांग पर दृढ़ है।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पाटिल ने कोल्हापुर में कहा, ‘हम हमेशा से चाहते थे कि शिवसेना हमारे साथ शामिल हो क्योंकि हम राज्य में अस्थिर सरकार नहीं देखना चाहते..अंतिम तस्वीर एक या दो दिन में साफ हो जाएगी। शिवसेना को मंत्रिमंडल विस्तार में जगह दी जाएगी जो 25 और 30 नवंबर के बीच हो सकता है।’ खबर है कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, जो नयी दिल्ली में हैं, ने मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा के लिए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की।


शिवसेना के नेता गजानन कीर्तिकर ने हालांकि कहा कि उनकी पार्टी ने विगत में सत्ता में भाजपा को उचित भागीदारी दी थी और अब भाजपा को यह करना चाहिए।


उन्होंने कहा, ‘यह भाजपा और फडणवीस की जिम्मेदारी है कि वे शिवसेना को साथ लें। हम कम से कम एक तिहाई पद चाहते हैं। जब हम सत्ता में थे तब हमने उन्हें (भाजपा) उपमुख्यमंत्री पद और अन्य महत्वूपर्ण मंत्रालय दिए थे। अब हम यही उम्मीद भाजपा से करते हैं, हमें वैसा ही सम्मान मिले। लेकिन अंतिम निर्णय उद्धव ठाकरे करेंगे।’