नई दिल्ली: महाराष्ट्र में दशहरा उत्सव में शिवसेना ने बीजपी को एक बार फिर आड़े हाथों लिया है। कार्यक्रम में शिव सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की उपस्थिति में शिव सेना सांसद संजय राउत ने कहा कि शिव सेना ना छोटा भाई है ना बड़ा भाई, शिव सेना बाप है और बाप के सामने के सामने झुकना होगा। 50 साल से यही परंपरा चली आ रही है। संजय राउत ने आगे कहा कि अगले साल शस्त्रपूजन के लिए तलवार से काम नहीं चलेगा AK47 और तोप भी लानी होगी, आखिर हमें अब पाकिस्तान से जो लड़ना है।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने कुलकर्णी पर कालिख पोते जाने की घटना का परोक्ष जिक्र करते हुए कहा, ‘एक टिन ऑइल पेंट की भी रखी जाए। यह भी एक हथियार है। पूरी दुनिया ने हाल ही में देखा।’ राउत ने कहा, ‘अगर शिवसेना के 50 सांसद चुनकर आ जाएं तो हम न केवल दाउद इब्राहिम को बल्कि नवाज शरीफ को भी भारत खींच लाएंगे।’ उन्होंने कहा, ‘बालासाहब का सपना था कि महाराष्ट्र में शिवसेना का मुख्यमंत्री होना चाहिए। शिवसेना के नेता को देश का प्रधानमंत्री बनाना बालासाहब को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।’ शिवसेना नेता रामदास कदम ने देश में मुस्लिम आबादी बढ़ने की बात कही।