मुंबई: शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने जनसभा को संबोधित करते कश्मीर के मुद्दे पर कहा कि हमें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर गर्व है. वहीं उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष कहता था कि हम अनुच्छेद 370 नहीं हटने देंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उद्धव ठाकरे ने अपने संबोधन में आगे कहा कि अब अयोध्या में भी ऐसे ही राम मंदिर का निर्माण करेंगे और देश में समान नागरिक संहिता को भी लागू करेंगे. उन्होंने आगे कहा कि, देश को दिशा देने वाला नेतृत्व हमें मोदी के रूप में मिला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश को मजबूत स्वरूप मिला है. 


लाइव टीवी देखें-:


उन्होंने आगे कहा, कि पीएम मोदी बढ़ती जनसंख्या को सुविधाएं दे रहे हैं. देश में सिर्फ राजनीति का ही विकास नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा, शिवसेना और बीजेपी महाराष्ट्र में एक बार फिर से सरकार बनाएगी. उन्होंने कहा हमें विकास के लिए महाराष्ट्र में सरकार बनानी है. शिवसेना और बीजेपी और सहयोगी दल मिलकर एक बार फिर से महाराष्ट्र में सरकार बनाएंगे.