Gandhi Jayanti 2 October: आज भारत के स्वतंत्रता संग्राम के प्रमुख नायकों में अगली पंक्ति पर रहे महात्मा गांधी की जन्म जयंती है. सत्य और अहिंसा के पुजारी रहे महात्मा गांधी का जन्म 2 अक्टूबर 1869 को गुजरात में हुआ था. भारत के देशवासी आजादी की लड़ाई में गांधी जी के योगदान को सदियों तक याद रखेंगे. उनके आदर्श, सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा और अहिंसा के पाठ ने जुल्म करने वाले अंग्रेजों को भी घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. आज उसी राष्ट्रपिता की याद में देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत बीजेपी और कांग्रेस के कई नेताओं ने बापू को श्रद्धांजलि दी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि


महात्मा गांधी की जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार सुबह राजघाट जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. पीएम मोदी ने एक ट्वीट में लिखा, ‘गांधी जयंती पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि. यह गांधी जयंती इसलिए भी खास है क्योंकि देश आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. हम सदा बापू के आदर्शों पर चलें. मैं आप सब से गुज़ारिश करता हूं कि गांधी जी को श्रद्धांजलि के रूप में खादी और हैंडीक्राफ्ट उत्पाद खरीदें.’


राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 153वीं जयंती पर पूरे देश में जगह-जगह कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है. इसी कड़ी में देश की राजाधानी दिल्ली में आज सर्व धर्म प्रार्थना का आयोजन हुआ. जिसमें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, पीएम नरेंद्र मोदी, कई केन्द्रीय मंत्री और अन्य गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया.


गृह मंत्री शाह का संदेश


गांधी जयंती के मौके पर गृह मंत्री अमित शाह ने बापू को याद करते हुए कहा कि सत्य, अहिंसा व शांति के पथप्रदर्शक महात्मा गांधी जी की जयंती पर उन्हें कोटिश नमन करता हूं. उनके स्वदेशी, स्वभाषा, स्वराज व सहकार के विचार हर भारतीय को राष्ट्रसेवा की प्रेरणा देते रहेंगे. गांधी जी के आदर्शों पर चल मोदी सरकार भारत को आत्मनिर्भर बनाने हेतु कृतसंकल्पित है.



रक्षामंत्री ने दी श्रद्धांजलि


इस खास मौके पर देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बापू को याद करते हुए कहा, पूज्य बापू की जयंती पर मैं उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन करता हूं. गांधीजी ने देश में ग्राम विकास और आत्मनिर्भरता का जो विचार दिया था, वह आज आज़ादी के अमृतकाल में एक नए युग में प्रवेश कर चुका है. उनके विचार और आदर्श  देशवासियों को हमेशा प्रेरणा देते रहेंगे.


योगी आदित्यनाथ ने किया बापू को नमन


गांधी जयंती पर उत्तर प्रदेश में भी कई जगहों पर कार्यक्रमों का आयोजन हुआ. जिनमें सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने हिस्सा लिया. सीएम योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती के अवसर पर G.P.O. गांधी प्रतिमा के पास आयोजित कार्यक्रम में माल्यार्पण करते हुए उन्हें याद किया. 



कांग्रेस नेताओं ने दी बापू को श्रद्धांजलि


गांधी जयंती पर कांग्रेस पार्टी के सभी नेताओं ने उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है. कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी ने बापू को याद करते हुए लिखा,  'बापू ने हमें सत्य और अहिंसा के पथ पर चलना सिखाया. प्रेम, करुणा, सद्भाव और मानवता का अर्थ समझाया. आज गांधी जयंती पर, हम प्रण लेते हैं, जिस तरह उन्होंने देश को अन्याय के खिलाफ एकजुट किया था, वैसे ही अब हम भी अपना भारत जोड़ेंगे.' इसी तरह देश के अन्य राजनीतिक दलों के प्रमुख नेताओं ने भी बापू को अपने-अपने तरीके से याद करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किए.


प्रशांत किशोर की पदयात्रा


चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर गांधी जयंती के दिन पश्चिम चंपारण के भितिहरवा गांधी आश्रम से अपनी ‘जन सुराज’ पदयात्रा आज से शुरू होकर 3500 किलोमीटर के सफर के दौरान बिहार के कोने-कोने तक पहुंचेगी. 


बापू कैसे बने महात्मा?


महात्मा गांधी पढ़ाई के लिए विदेश गए. स्वदेश लौटकर स्वतंत्रता संगाम की लड़ाई में हिस्सा लिया. साल 1919 में गांधी जी ने अंग्रेजों के रॉलेट एक्ट का विरोध किया. इस एक्ट में बिना केस चलाए किसी भी शख्स को जेल भेजने का प्रावधान था. आगे चलकर गांधी जी ने नमक पर ब्रिटिश हुकूमत के एकाधिकार के खिलाफ 12 मार्च 1930 को नमक सत्याग्रह चलाया. इसी तरह उन्होंने आजादी के लिए 'दलित आंदोलन', 'असहयोग आंदोलन', 'नागरिक अवज्ञा आंदोलन', 'दांडी यात्रा' और 'भारत छोड़ो आंदोलन' शुरू करके भारत को एक सूत्र में पिरो दिया. इस तरह अपने आदर्शों के दम पर बैरिस्टर मोहनदास कर्मचंद गांधी, महात्मा गांधी बन गए.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर