कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने सोमवार को हुगली के देबानंदपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान ममता बनर्जी ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि इस बाद एक पैर से बंगाल जीतूंगी और आने वाले समय में दो पैरों से दिल्ली की सत्ता पर जीत हासिल करूंगी. इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी पर ईवीएम को खराब कर लोगों को वोट देने से रोकने का भी आरोप लगाया.


पीरजादा अब्बास सिद्दीकी पर ममता बनर्जी का निशाना


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने फुरफुरा शरीफ पीरजादा अब्बास सिद्दीकी (Peerzada Abbas Siddiqui) पर हमला करते हुए कहा, 'वह अल्पसंख्यकों के वोटों को भाजपा की हैदराबाद की मदद से बांटना चाहते हैं। अल्पसंख्यक समुदाय को उनके पक्ष में वोट करने के लिए कहते हैं.' उन्होंने आगे कहा, 'बंगाल को गुजरात बनाने के लिए उनका दंगा खत्म नहीं हो रहा है. फुरफुरा शरीफ बीजेपी का दोस्त है और वो वोट बांटने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे ही उन्होंने उत्तर प्रदेश और बिहार में किया था.'


ये भी पढ़ें- बंगाल: Mamata Banerjee का विवादित बयान, पुलवामा हमले को लेकर कही ये बात


ममता बनर्जी ने बीजेपी को कह दी चोर पार्टी


जनसभा को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने बीजेपी (BJP) को चोर पार्टी तक कह दिया. उन्होंने कहा, 'बीजेपी एक चोर का पार्टी है. हमारे दल को शारदा-नारदा कहते हैं, लेकिन बाबुल सुप्रियो के गले में जो लॉकेट है वो रोज वैली का है.' उन्होंने आगे कहा, 'बीजेपी के सभी नेता बंगाल में पड़े हुए है, लेकिन अच्छे से बांग्ला नहीं बोल पाते है और कहते हैं सोनार बांग्ला बनाएंगे. कोरोना इतना फैल रहा है. क्या जरूरत थी 8 फेज में चुनाव करने की. क्या यह 3 से 4 फेज में नहीं हो सकता था.'


लाइव टीवी



ममता बनर्जी ने आयुष्मान भारत योजना पर उठाए सवाल


ममता बनर्जी ने कहा, 'आयुष्मान की आयु ही नहीं है. 5 लाख का ट्रीटमेंट में 3 लाख आपको देना होगा और 2 लाख वो देंगे, लेकिन हमारे स्वस्थ साथी कार्ड के तहत एक भी पैसा नहीं देना होगा. जैसे वो 15 लाख का बोला था, वैसे ही यह झूठ बोलते हुए घूम रहे है.


कोरोना वैक्सीन नहीं देने का लगाया आरोप


चुनावी सभा के दौरान ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर वैक्सीन नहीं देने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, 'कोरोना वायरस की वैक्सीन नहीं दे रहे हैं. मैंने कहा मेरी सरकार पैसा देगी, लेकिन फिर भी उन्होंने वैक्सीन नहीं दिया.'


VIDEO