मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) के सोलापुर जिले (Solapur) में अपनी पत्नी का कथित तौर यौन उत्पीड़न (Sexual Harrasment) करने और करीब डेढ़ वर्ष से पत्नी और तीन बच्चियों को घर के भीतर बंद रखने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.


घर के बाहर मिली थी 'मदद' की चिट्ठी


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस के एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि सोमवार को पंढरपुर शहर के झेंडे गली इलाके में पुलिस ने एक घर पर छापा मारा. इस दौरान वहां से एक महिला (41) और उसकी तीन बेटियों को निकाला. महिला के पति को भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (बलात्कार) तथा अन्य संबंधित प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया है. अधिकारी ने बताया कि यह मामला तब सामने आया जब एक महिला को उस घर के बाहर कागज का एक टुकड़ा पड़ा मिला, जिस पर मदद मांगी गई थी. महिला ने इस बारे में पुलिस को सूचित किया.


ये भी पढ़ें:- महज 8 रुपये में मिलेगा LPG सिलेंडर! जल्द ऐसे करें बुकिंग


कई बार गर्भपात कराने को किया मजबूर


इसके बाद पंढरपुर पुलिस के निर्भया दस्ते ने घर पर नजर रखना शुरू किया और पीड़ितों को वहां से निकाला. महिला की बेटियों की आयु 8 वर्ष से 14 वर्ष के बीच है. मामले की जांच के दौरान पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि लड़के को जन्म नहीं देने से नाराज पति ने उसे घर के भीतर एक कमरे में डेढ़ साल से कैद कर रखा था. महिला ने शिकायत में बताया कि पति उसका यौन उत्पीड़न करता था. उसने बताया कि पति ने उसे कई बार गर्भपात करवाने के लिए मजबूर किया.


LIVE TV