Ayodhya Killing: अयोध्या में एक शख्स की गला काटकर हत्या, हनुमान चबूतरे पर वारदात को दिया अंजाम
Ayodhya Murder Case: अयोध्या में भी उदयपुर और अमरावती की घटना की तरह गर्दन काटकर शख्स की हत्या की गई है. पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रह है कि इस हत्या के पीछे कौन लोग हैं?
Ayodhya Murder Case: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अयोध्या (Ayodhya) में एक चौंकाने वाली घटना हुई है. दरअसल यहां पंकज नामक एक शख्स की गला काटकर हत्या (Murder) कर दी गई है. वारदात के खुलासे के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है. आपको जानकर हैरानी होगी कि इस खौफनाक वारदात को हनुमान चबूतरे पर अंजाम दिया गया है. बता दें कि जिस शख्स की गला रेत कर अयोध्या में हत्या की गई है, उसकी उम्र 35 साल थी. शख्स हनुमान मंदिर (Hanuman Temple) के चबूतरे पर सो रहा था. अयोध्या पुलिस (Ayodhya Police) ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
हनुमान मंदिर के चबूतरे पर सो रहा था पंकज
जान लें कि अयोध्या में शख्स की बेरहमी से गला काट कर हत्या होने के बाद से इलाके में सनसनी मची हुई है. इसकी सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गई. दरअसल युवक पंकज 2 महीने से अपने मामा के घर रहता था और रात में भोजन करने के बाद बिजली न होने के कारण वह घर के बाहर स्थित हनुमान मंदिर के चबूतरे पर जाकर सो गया. जब सुबह परिजन घर के बाहर निकले तो सामने पंकज का शव पड़ा हुआ था. पुलिस मामले की कई एंगल से जांच कर रही है.
सीओ ने दी ये जानकारी
सर्किल अधिकारी सत्येंद्र भूषण तिवारी ने कहा कि भाऊपुर गांव में शख्स का गर्दन कटा हुआ शव हनुमान मंदिर परिसर में पड़ा मिला. पीड़ित अमेठी जिले का रहने वाला है. वह अक्सर मंदिर में सो जाता था. शव का पोस्टमार्टम हो चुका है. एफआईआर दर्ज कर ली गई है. मामले की जांच जारी है.
उदयपुर और अमरावती में इसी तरह हो चुकी है हत्या
हालांकि अभी तक पता नहीं चल पाया है कि पंकज की हत्या गर्दन काट कर क्यों की गई, लेकिन इसी तरह गर्दन काटकर राजस्थान के उदयपुर में बीते 28 जून को दर्जी कन्हैया लाल की हत्या कर दी गई थी. इसके अलावा 21 जून को महाराष्ट्र के अमरावती में उमेश कोल्हे की हत्या हो चुकी है. कन्हैया लाल और उमेश कोल्हे दोनों की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी गई क्योंकि उन्होंने नूपुर शर्मा का समर्थन किया था.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
LIVE TV