Man kills himself and poisons 3 children: कर्नाटक (Karnataka) के तुमकुरु जिले (Tumakuru District) में एक बेहद ही दुखद घटना सामने आई है, जहां एक व्यक्ति ने कथित तौर पर पहले अपने तीन बच्चों को जहर देकर मारने की कोशिश की और फिर पर आत्महत्या कर ली. घटना तुमकुरु जिले की पीएचसी कॉलोनी की है. समीउल्ला के रूप में पहचाने जाने वाले व्यक्ति की जहर खाने से मौत हो गई, जबकि उसके तीन बच्चों की कथित तौर पर बेंगलुरु के एक अस्पताल में गंभीर स्थिति है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शख्स ने क्यों उठाया यह खौफनाक कदम


बताया जा रहा है कि शख्स ने उसकी पत्नी के सऊदी अरब में अपने प्रेमी के साथ भागने का बाद यह खौफनाक कदम उठाया. पुलिस के मुताबिक, मृतक समीउल्ला की पत्नी साहिरा बानो उसे छोड़कर अपने पति और माता-पिता को बताए बिना प्रेमी के साथ सऊदी अरब चली गई. साहिरा सऊदी अरब में एक नौकरानी के रूप में कार्यरत थी.


महिला ने वीडियो कॉल कर मारा था ताना


पुलिस ने कहा कि साहिरा ने अपने पति को सऊदी अरब में अपने प्रेमी के साथ अलग-अलग जगहों पर मस्ती करते हुए कथित वीडियो कॉल की. पुलिस ने कहा कि साहिरा ने अपने प्रेमी के साथ रहने के कथित वीडियो के साथ अपने पति को ताना मारा और अपने पति के रोने और वापस आने के लिए भीख मांगने के बाद भी घर नहीं लौटी.


पहले बच्चों को दिया जहर, फिर खुद भी खा लिया


मृतक समीउल्ला ने अपने तीन बच्चों से कहा था कि उनकी मां कभी नहीं लौटेगी और कथित तौर पर उन्हें जहर दे दिया. इसके बाद उसने खुद भी जहर खा लिया. अस्पताल ले जाने के दौरान समीउल्ला की मौत हो गई, जबकि बच्चे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर