नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) के रंजीत नगर इलाके में 7 साल की मासूम बच्ची के साथ रेप (Rape) की घिनौनी वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. लगभग 800 CCTV फुटेज और करीब 100 संदिग्धों से पूछताछ के बाद दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने आरोपी को उस वक्त गिरफ्तार किया जब वो बस में बैठकर राजस्थान भागने की कोशिश कर रहा था. आरोपी की पहचान सूरज (20) के तौर पर हुई है. आरोपी पीडोफिलिया बीमारी से ग्रस्त लग रहा है.


पहले भी की थी रेप की कोशिश


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस को जांच के दौरान पता चला की आरोपी पहले भी ख्याला में 7 साल की बच्ची के साथ इस तरह की वारदात को अंजाम दे चुका है, और इस मामले में वह जमानत पर जेल से बाहर आया था. सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट की डीसीपी श्वेता चौहान ने बताया की आरोपी सूरज, रघुबीर नगर का रहने वाला है. वह राजस्थान में बर्तन की फेरी लगाने का काम करता है. अप्रैल महीने में भी उसने ख्याला इलाके में भी एक बच्ची को हवस का शिकार बनाने की कोशिश की थी. लेकिन बच्ची ने शोर मचा दिया था जिससे वह मकसद में कामयाब नहीं हो पाया था. 


ये भी पढ़ें- J&K: शोपियां में आतंकियों ने CRPF की टीम पर किया हमला, जवाबी फायरिंग में 1 नागरिक की मौत


कोर्ट की तारीख पर आया था दिल्ली


ख्याला थाना पुलिस ने पास्को और छेड़खानी में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया था. कोराना की दूसरी लहर के दौरान जेल में संक्रमण फैलने से बचने के लिए दिल्ली हाई कोर्ट के निर्देश पर दो ढाई महीने बाद ही सूरज जेल से जमानत पर बाहर आ गया था. शुक्रवार को उसी केस की तीस हजारी कोर्ट में तारीख थी जिसके लिए वो तारीख पर दिल्ली आया था. दिल्ली पहुंच जाने पर उसके वकील ने सूरज को फोन कर बताया कि वह केस की अगली तारीख ले लेंगे वह कोर्ट न आए. जिसके बाद आरपी रंजीत में रहने वाले अपने मामा के पास आ गया था. 



खाली मकान में दिया वारदात को अंजाम


22 अक्टूबर की सुबह रणजीत नगर इलाके में रहने वाली सात साल की बच्ची का किडनैप कर उसे बहला फुसलाकर अपने साथ कुछ दूरी पर एक खाली पड़े मकान में ले गया और बच्ची के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया. जब घरवालों को बच्ची के बारे में पता चला तो उसे हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने रेप की पुष्टि की. पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. 


ये भी पढ़ें- बंदूधारियों ने जेल पर किया बड़ा हमला, छुड़ा ले गए 800 कैदी; दीवार को डायनामाइट से उड़ाया


सीसीटीवी से पुलिस के हाथ लगे सुराग


पुलिस ने 36 घंटे के दौरान सैकड़ों सीसीटीवी चेक किए, जिनमें वारदात वाली फैक्ट्री के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे में आरोपी दिखाई दिया. उसने मास्क लगा रखा था. मामला पूरी तरह से ब्लाइंड था. पीड़िता और उसके परिवार वाले आरोपी को नहीं जानते थे. हालांकि फुटेज से पुलिस ने आरोपी तस्वीर मिल चुकी थी. इसलिए घर-घर उसकी तस्वीर दिखाई गई. डोजियर को भी चेक किया गया. इस दौरान उन्हें आरोपी की शक्ल से मिलता-जुलता एक युवक मिला. उसका मोबाइल नंबर भी मिल गया, जिसके बाद पुलिस टीम ने उसकी तलाश शुरू की और बस का पीछा रोहतक में बस रुकवा कर उसे गिरफ्तार लिया.


LIVE TV