N Biren Singh: दुख है, मुझे माफ कर दीजिए...मणिपुर हिंसा पर CM ने तोड़ी चुप्पी
Manipur Violence: मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने राज्य में जारी जातीय संघर्ष पर दुख जाहिर करते हुए लोगों से माफी मांगी है.
N Biren Singh on Manipur Violence: मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने राज्य में जारी जातीय संघर्ष पर दुख जाहिर करते हुए लोगों से माफी मांगी है. उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि कि उम्मीद में 2025 में राज्य में हालात सामान्य हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि पूरा साल दुर्भाग्यपूर्ण रहा. पिछले साल तीन मई के बाद से जो राज्य के हालात बने उसके लिए मैं लोगों से माफी मांगता हूं. कई लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया. लोगों को अपना घर छोड़ना पड़ा. मुझे इन सब बातों का बहुत दुख है. मैं आपसे माफी मांगता हूं. लेकिन पिछले तीन-चार महीने की प्रगति देखने के बाद ये कह सकता हूं कि 2025 में राज्य में पूरी तरह से शांति बहाली होगी.
उन्होंने इसके साथ ही कहा कि मैं सभी समुदायों से अपील करना चाहता हूं कि जो हुआ सो हुआ. हमें अतीत की भूलों से सबक लेकर और उनको भूल कर आगे बढ़ना चाहिए और शांतिपूर्ण समृद्ध मणिपुर के लिए नई शुरुआत करनी चाहिए. राज्य की सभी 35 जनजातियों को राज्य में शांति और भाईचारे के साथ रहना चाहिए.
निमिषा प्रिया का किस्सा जिनको यमन में मिली मौत की सजा, सरकार ने दिया दखल
मणिपुर में पिछले साल मई से जारी हिंसक जातीय संघर्ष में अब तक 180 से अधिक लोगों की जान चली गई. राज्य में उस वक्त हिंसा शुरू हुई जब मैती समुदाय ने अनसूचित जनजाति स्टेट्स की डिमांड की और जनजातीय कूकी समुदाय ने विरोध किया.
अमित शाह ने लिया ऐसा फैसला, प्रियंका गांधी ने भी खुश होकर जताया आभार
मणिपुर की आबादी में मैती समुदाय की हिस्सेदारी 53 प्रतिशत है. इनमें से अधिकांश इंफाल घाटी में रहते हैं. आदिवासी नागा और कूकी राज्य की जनसंख्या का 40 फीसद हैं और अधिकांशतया पहाड़ों में रहते हैं.