मनोज सिन्हा बने जम्मू कश्मीर के दूसरे उपराज्यपाल, श्रीनगर राजभवन में ली शपथ
पूर्व केंद्रीय मंत्री रहे मनोज सिन्हा ने जम्मू कश्मीर के दूसरे उपराज्यपाल के रूप में पदभार संभाल लिया है. श्रीनगर के राजभवन में शुक्रवार को जम्मू कश्मीर हाईकोर्ट की चीफ जस्टिस गीता मित्तल ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई.
श्रीनगर : मोदी सरकार पार्ट- 1 में केंद्रीय मंत्री रहे मनोज सिन्हा (Manoj Sinha) ने जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के दूसरे उपराज्यपाल के रूप में पदभार संभाल लिया है. श्रीनगर के राजभवन में शुक्रवार को जम्मू कश्मीर हाईकोर्ट की चीफ जस्टिस गीता मित्तल ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई. शपथ ग्रहण के बाद उन्हें जम्मू कश्मीर पुलिस की ओर से गॉर्ड ऑफ ऑनर पेश किया गया.
मनोज सिन्हा के शपथ ग्रहण के वक्त राज्यसभा सांसद नजीर अहमद लावे, बीजेपी के लोक सभा सांसद जुगल किशोर शर्मा और जम्मू- कश्मी अपनी पार्टी के नेता गुलाम हसन मीर मौजूद रहे. उनके साथ ही पूर्व उपराज्यपाल गिरीश चंद्र मुर्मू के विशेष सलाहकार रहे फारूख खान और बशीर भी नए उपराज्यपाल के शपथ ग्रहण में पहुंचे. शपथ ग्रहण के बाद मनोज सिन्हा ने प्रदेश के अफसरों के साथ बैठक सुरक्षा के हालात और विकास कार्यों पर चर्चा की.
बता दें कि जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 की समाप्ति के बाद आईएस अफसर गिरीश चंद्र मुर्मू को इस्तीफा दिलाकर इस संघ शासित प्रदेश का पहला उपराज्यपाल बनाया गया था. ठीक एक साल बाद सरकार के निर्देश पर गिरीश चंद्र मुर्मू ने उपराज्यपाल के पद से इस्तीफा दे दिया. सरकार ने उन्हें देश का अगला नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) बनाया है. अभी तक CAG रहे राजीव महर्षि कार्यकाल पूरा होने पर इस पद से रिटायर हो गए हैं.
LIVE TV