दिल्ली: राजधानी दिल्ली में भीषण गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. 28 मार्च को राजधानी के नरेला में अधिकतम तापमान 42 डिग्री और पालम इलाके में अधिकतम तापमान 39.3 डिग्री दर्ज हुआ. इसी के साथ ये इस सीजन में अब तक का सबसे गर्म दिन रिकॉर्ड किया गया. 


40 डिग्री पहुंच सकता है पारा


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, सोमवार को अधिकतम तापमान सामान्य से सात डिग्री अधिक 39.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. अधिकतम तापमान में आने वाले दिनों में और बढ़ोतरी होने का अनुमान है. विभाग के अनुसार, मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे हवा में आर्द्रता का स्तर 48 प्रतिशत रहा. दिल्ली में बुधवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान के 40 और 22 डिग्री सेल्सियस होने की संभावना है.


नरेला -  max - 42.0, min- 24.9
पालम - max - 39.3, min- 24.8


लू चलने के आसार


मौसम विभाग (IMD) की मानें तो दिल्ली में फिलहाल ऐसे मौसम से राहत मिलने के आसार नहीं है. वहीं अगले 5 से 6 दिन लगातार गर्म हवाओं के साथ लू चलने का अनुमान लगाया गया है. बढ़ते मौसम से लोगों को हो रही परेशानी के बीच लोधी रोड, रिज, गुरुग्राम, आयानगर, नजफगढ़, पीतमपुरा में अधिकतम तापमान 40, 40.1, 40.5, 40.2, 40.7 और 41.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.


सफदरजंग वेधशाला में अधिकतम 39.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जो मौसम का सर्वाधिक है. मौसम विभाग के मुताबिक सफदरजंग को ही अधिकतम तापमान के हिसाब से दिल्ली का केंद्र माना जाता है इसलिए इसी इलाके को अधिकतम तापमान  वाला इलाका कहेंगे, नरेला को नहीं.


ये भी पढ़ें- क्‍या वाकई यूपी का मुरादाबाद शहर है दुनिया का दूसरा सबसे ज्‍यादा ध्‍वनि प्रदूषण वाला इलाका?


मार्चमें जून का एहसास करवा रही गर्मी


मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं है. आसमान साफ रहने के साथ तापमान में बढ़ोतरी के आसार हैं. सोमवार का आगाज भी तेज धूप के साथ हुआ. दोपहर के समय पसीने छुड़ा देने वाली गर्मी हुई. बढ़ते तापमान के चलते ही इस साल मार्च में ही अधिकतर लोगों ने एसी चलाना शुरू कर दिए हैं.



ये भी पढ़ें- जब बजने लगा 'मल्‍हारी' सांग और एक्‍टर रणवीर के साथ थिरकने लगे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर


LIVE TV