नई दिल्ली: बीएसपी प्रमुख मायावती ने कहा है कि बीजेपी अपने चुनावी वादों को पूरा नहीं कर पाने के कारण लोगों का ध्यान भटकाने के लिए एसपी-बीएसपी गठबंधन को कोस रही है और विपक्षी पार्टियों के नेताओं को बदनाम करने की साजिश में लगी हुई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मायावती ने बुधवार को एक बयान जारी कर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह द्वारा अलीगढ़ में एसपी-बीएसपी गठबंधन के बारे में दिए गए बयान के जवाब में यह बात कही. उन्होंने कहा ‘यदि बीजेपी इस गठबंधन से भयभीत नहीं है तो इनका शीर्ष नेतृत्व इस इसके संबंध में ‘खिसियानी बिल्ली खंभा नोंचे’ की तरह व्यवहार क्यों कर रहा है.’


मायावती ने साधा बीजेपी पर निशाना
बयान के अनुसार बीजेपी अध्यक्ष शाह ने अलीगढ़ में एक कार्यक्रम के दौरान गठबंधन को ‘ढकोसला’ बताया है. इस पर मायावती ने कहा ‘‘वास्तव में बीजेपी को अब पूरी तरह से लग गया है कि बीएसपी-एसपी गठबंधन के कारण वह उत्तर प्रदेश में बुरी तरह से हारने वाली है और फिर केन्द्र की सत्ता भी उसके हाथ से निकलेगी.’


उन्होंने कहा कि इसी बौखलाहट में बीजेपी के नेता विभिन्न हथकंडे अपना कर इस गठबंधन को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. बीएसपी प्रमुख ने कहा, ‘बीजेपी सरकार अपने तथाकथित विकास के एजेंडे को पूरी तरह से भुला कर और अपने चुनावी वादों से लोगों का ध्यान भटकाने के लिये हमारे गठबंधन को कोस रही है तथा हर प्रकार के हथकंडे अपना कर विपक्षी दलों के नेताओं को उलझाने की साजिश में लगी है.’


(इनपुट - भाषा)