मीडिया आग में घी डालने की बजाय कश्मीरियों को भारत के करीब लाए : महबूबा मुफ्ती
जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने शुक्रवार (15 दिसंबर) को कहा कि मीडिया आग में घी डालने की बजाय कश्मीरियों को शेष भारत के करीब लाए.
पणजी: जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने शुक्रवार (15 दिसंबर) को कहा कि मीडिया आग में घी डालने की बजाय कश्मीरियों को शेष भारत के करीब लाए. उन्होंने तीन दिवसीय ‘इंडिया आइडियाज कॉनक्लेव 2017’ में यह कहा, जिसका आयोजन यहां इंडिया फाउंडेशन कर रहा है. महबूबा ने कहा कि मीडिया अलगाववादियों को आरोपी बना रहा है लेकिन जहर उगलवाने के लिए उन्हें टीवी पर भी जगह दे रहा है. उन्होंने कहा कि वह नहीं जानतीं कि वे ऐसा क्यों कर रहे हैं. क्या यह टीआरपी के चलते हो रहा है? मीडिया को मौजूदा स्थिति से कश्मीर को बाहर निकालने में हमारी मदद करनी चाहिए और आग में घी नहीं डालना चाहिए.
उन्होंने कहा कि मीडिया के कुछ धड़े राज्य से सबसे बेकार व्यक्ति को चुनते हैं जो देश के खिलाफ बोल सके. ‘‘वे ऐसे व्यक्ति को चुनते हैं जिसे कोई नहीं जानता, कोई कश्मीरी उसका परिचित नहीं. उसे वे टीवी पर दिखाते हैं और फिर वे लोग किसी से उसे भिड़ाते हैं. ये दोनों लड़ते हैं और कश्मीर और अन्य देशवासी उन्हें देखते हैं. दूसरे देशवासियों को लगता है कि यह कश्मीरी देश के बारे में बुरा बोल रहा है इसलिए कश्मीरी बुरे हैं. और कश्मीरियों को लगता है कि पहला व्यक्ति कश्मीर पर आरोप लगा रहा है.
सिर्फ आतंकवादियों को मारने से कश्मीर में नहीं खत्म होगा आतंकवाद : महबूबा मुफ्ती
उन्होंने कहा कि मीडिया को कश्मीरियों और शेष देश को एक दूसरे के करीब लाने में एक भूमिका निभानी चाहिए. कश्मीरियत कश्मीर के लोगों के कामकाज को प्रदर्शित करती है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार उन कश्मीरी पंडितों की भी मदद कर रही है जो विस्थापित नहीं हुए हैं. उन्होंने कहा, ‘‘मेरे पिता ने 2002 में कश्मीरी पंडितों के अस्थायी अवास बनाना शुरू किया था. अब हम लोग उन स्थानों पर और आवास बना रहे हैं.’’