UP: Ghaziabad में बदमाशों ने घर में जबरन घुसकर बरसाईं ताबड़तोड़ गोलियां, पिता और 2 बेटों की मौत
Miscreants Shot Dead Father And Two Sons: पुलिस अधिकारी ने कहा है कि यह घटना बहुत ही भयानक है. हमने मामले की जांच शुरू कर दी है. पीड़ित की पत्नी का इलाज अस्पताल में चल रहा है, जबकि रियाज और उसके दो बेटों की मौत हो गई है.
गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गाजियाबाद (Ghaziabad) से हत्या का दिल दहलाने का मामला सामने आया है. यहां बदमाशों ने एक घर में घुसकर एक ही परिवार के चार लोगों पर ताबड़तोड़ गोलियां (Miscreants Fired Bullets On A Family) बरसाईं, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक घायल की हालत गंभीर बनी हुई है. वारदात के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है.
हत्या के बाद डकैती को दिया अंजाम
बता दें कि रविवार देर रात करीब 2 बजे कुछ बदमाश लोनी (Loni) के टोली मोहल्ले में रहने वाले बिजनेसमैन रियाज उर्फ रियाजुद्दीन के घर में जबरन घुस गए. उन्होंने रियाज, उसकी पत्नी और दोनों बेटों पर हमला कर दिया. रियाज अपने दोनों बेटों अज्जू और इमरान के साथ सो रहा था. जबकि पत्नी फातिमा घर की पहली मंजिल पर थी. वारदात में रियाज और उसके दो बेटों की मौत (Father And Two Sons Died In Attack) हो गई. हत्या के बाद बदमाशों ने रियाज के घर में डकैती को अंजाम दिया.
ये भी पढ़ें- ऑनलाइन क्लास के दौरान अचानक चलने लगा एडल्ट वीडियो, फिर हुआ कुछ ऐसा
VIDEO
पीड़ित की पत्नी की हालत गंभीर
वहीं बदमाशों के हमले में रियाज की पत्नी बुरी तरह से घायल हो गई. वारदात के बाद उसे आनन-फानन में हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती किया गया. उसकी पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है. लेकिन एक बड़ा सवाल ये भी है कि जब घर के नीचे वाले दरवाजे और पहली मंजिल पर ताला लगा था तो बदमाश किस रास्ते से घर में दाखिल हुए. फिलहाल पुलिस मुकदमा दर्ज कर हर एंगल से जांच में जुट गई है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
इस मामले पर पुलिस अधिकारी ने कहा है कि यह घटना बहुत ही भयानक है. हमने मामले की जांच शुरू कर दी है. पीड़ित की पत्नी का इलाज अस्पताल में चल रहा है, जबकि रियाज और उसके दो बेटों की मौत हो गई है. दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- ब्रिटेन के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री के सीक्रेट अफेयर पर नया खुलासा, दोस्त ने खोला राज
उन्होंने आगे कहा कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से जांच में मदद मिलेगी.
LIVE TV