Mamata Banerjee के खिलाफ चुनाव प्रचार करेंगे Mithun Chakraborty, 12 मार्च को करेंगे अभियान की शुरुआत
भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल होने के बाद मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के खिलाफ अपने कैंपेन की शुरुआत करने जा रहे हैं और 12 मार्च को नंदीग्राम में शुवेंदु अधिकारी के लिए प्रचार करेंगे.
कोलकाता: पश्चिम बंगाल में होने वाले आगामी विधान सभा चुनाव (West Bengal Assembly Election) को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने जीत के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के खिलाफ अपने कैंपेन की शुरुआत करने जा रहे हैं.
ममता बनर्जी के खिलाफ प्रचार करेंगे मिथुन
मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) 12 मार्च से नंदीग्राम में चुनावी अभियान की शुरुआत करेंगे और बीजेपी उम्मीदवार शुवेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) के लिए प्रचार करेंगे. इसी दिन शुवेंदु अधिकारी अपना नामांकन दाखिल करेंगे. बता दें कि नंदीग्राम विधान सभा सीट से पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) भी चुनाव लड़ रही हैं.
ये भी पढ़ें- Women Day पर ममता ने काटा Sarala Murmu का टिकट, BJP में जाने की चर्चा
मिथुन एक दिन पहले ही बीजेपी में हुए हैं शामिल
बता दें कि मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) एक दिन पहले यानी 7 मार्च को ही भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हुए हैं. मिथुन चक्रवर्ती की यह दूसरी राजनीतिक पारी है, इससे पहले वे तृणमूल कांग्रेस (TMC) के कोटे से अप्रैल 2014 में राज्य सभा पहुंचे थे. कोलकाता के ब्रिगेड परेड मैदान (Brigade Parade Ground) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की मेगा रैली के दौरान उन्होंने बीजेपी का दामन थामा.
लाइव टीवी
पश्चिम बंगाल में 8 चरणों में होगी वोटिंग
बता दें कि पश्चिम बंगाल (West Bengal) की 294 विधान सभा सीटों के लिए 8 चरणों में वोटिंग होगी. राज्य में 27 मार्च, एक अप्रैल, 6 अप्रैल, 10 अप्रैल, 17 अप्रैल, 22 अप्रैल, 26 अप्रैल और 29 अप्रैल को मतदान होंगे, जबकि चुनाव परिणाम 2 मई को आएंगे. पहले और दूसरे चरण में 30-30 सीटों, तीसरे चरण में 31 सीटों, चौथे चरण में 44 सीटों, पांचवें चरण में 45 सीटों, छठे चरण में 43 सीटों, सातवें चरण में 36 सीटों और आठवें चरण में 35 सीटों पर मतदान करवाया जाएगा.