नई दिल्ली: मिजोरम (Mizoram) से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां उत्तरी त्रिपुरा जिले (North Tripura district) से खेती करने आए पिता-पुत्र को मिजोरम पुलिस (Mizoram Police) ने गोली मार दी. इस घटना की जानकारी एक सीनियर अधिकारी ने शनिवार को दी.


खेती के लिए पड़ोसी गया था शख्स


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जिले के पुलिस अधीक्षक भानुपाड़ा चक्रवर्ती के अनुसार, 40 साल के रामुहाई रियांग और 14 साल का उनका बेटा कंचनपुर अनुमंडल के अन्य स्थानीय लोगों के साथ अक्सर खेती के लिए पड़ोसी राज्य जाते थे.


गोलियां चलाने का कारण स्पष्ट नहीं


उन्होंने बताया कि शुक्रवार दोपहर मिजोरम पुलिस ने पिता-पुत्र पर गोलियां चलाईं. गोलियां चलाने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है. उन्होंने कहा कि मिजोरम पुलिस का दावा है कि राज्य में आते समय दोनों के पास मादक पदार्थ थे.


ये भी पढ़ें: वैष्णो देवी मंदिर में भगदड़ से 13 श्रद्धालुओं की मौत, देखिए हादसे की दर्दनाक तस्वीरें


बेटे को पुलिस ने किया गिरफ्तार


चक्रवर्ती ने बताया कि इस घटना में के दौरान रामुहाई वहां से भागने और त्रिपुरा में प्रवेश करने में सफल रहे, लेकिन उनके बेटे को मिजोरम पुलिस ने हिरासत में ले लिया. उन्होंने कहा, ‘हमें पता चला है कि लड़के का आइजोल के अस्पताल में इलाज चल रहा है. अब उसकी हालत स्थिर है. वहीं रामुहाई का जिले के धर्मनगर अस्पताल में इलाज चल रहा है.


ये भी पढ़ें: डेल्टा के मुकाबले क्यों कमजोर है Omicron? AIIMS डायरेक्टर ने बताई काम की बात


राज्य की सीमाओं पर सुरक्षाबल तैनात


एसपी ने कहा कि वांगमुन पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है. अंतरराज्यीय सीमा पर अतिरिक्त बल तैनात किया गया है, जहां स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है.


(इनपुट- भाषा)


LIVE TV