Delhi: दिल्ली के प्राइवेट स्कूल में वसूली का खेल, EWS कैटेगिरी के बच्चों को थमाया ये नोटिस
Delhi News: शिक्षा का अधिकार अधिनियम (Right to education) के तहत, दिल्ली के सभी प्राइवेट स्कूलों को 25 %सीटों पर नर्सरी, KG, LKG या पहली क्लास में कमजोर आय वर्ग से आने वाले बच्चों को दाखिला दिया जाता है. लेकिन इस स्कूल ने नियम कायदों की धज्जियां उड़ाते हुए हजारों की फीस वसूली का नोटिस भेज दिया.
Delhi School brakes rule: दिल्ली के मॉडर्न स्कूल में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल दिल्ली के सभी प्राइवेट स्कूलों में ईडब्ल्यूएस और डिसएडवांटेज ग्रुप के बच्चों के लिए 25 फीसदी सीटें आरक्षित हैं. जहां उनके के लिए निशुल्क शिक्षा का प्रावधान है. मगर बीते 15 जून को दिल्ली के बारखंभा स्थित मॉर्डन स्कूल (Modern School) ने अपने यहां ईडब्ल्यूएस/डीए (EWS/DA) नियमों के तहत पढ़ रहे 14 छात्रों को बकाया फीस के भुगतान का नोटिस देते हुए ऐसा न करने पर टीसी काटकर घर भेजने की धमकी दी गई थी.
फीस का नोटिस देख उड़े होश
आपको बता दें कि फीस बकाया होने का अमाउंट कोई छोटा मोटा नहीं बल्कि क्वाटर्ली करीबन 68000 रुपये था. ये नोटिस देखते ही पेरेंट्स के होश उड़ गए. आपको बता दें नोटिस में फीस भुगतान ना करने की स्थिति में बच्चे का ट्रांसफर सार्टिफिकेट ले जाने की बात कही गई थी. स्कूल के मुताबिक पढ़ाई को आगे जारी रखने के लिए फीस का भुगतान करना ही पड़ेगा. आपको बता दें कि जिन बच्चों को ये नोटिस भेजा गया था वो बच्चे नर्सरी से ही इस स्कूल में पढ़ाई कर रहे थे. और इस साल दसवीं की परीक्षा दे रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. वही इस मामले में 20 जुलाई को इन सभी पेरेंट्स की तरफ से स्कूल को लीगल नोटिस भेज दिया गया है. हालांकि स्कूल की तरफ से अब तक इसका कोई जवाब नही आया है.
ईडब्ल्यूएस/डीए ग्रुप के बच्चों के लिए नियम
शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के तहत, दिल्ली के सभी प्राइवेट स्कूलों 25 फीसदी सीटों पर नर्सरी, केजी, एलकेजी या कक्षा पहली में कमजोर आर्थिक स्थिति वाले परिवार के बच्चों का दाखिला किया जाता है. इस तरह आठवीं क्लास तक निशुल्क पढ़ाई कराई जाती है. इसी एक्ट में सरकारी जमीन पर बने स्कूलों को लेकर एक प्रावधान ये भी है कि जो प्राइवेट स्कूल सरकारी जमीनों पर खड़े किए गए हैं उन्हें ईडब्ल्यूएस/डीए कैटेगरी के तहत दाखिल बच्चों को 12वीं तक की निशुल्क शिक्षा देनी होगी. लेकिन दिल्ली के मॉर्डन स्कूल ने इसी नियम को धता बताते हुए न सिर्फ गरीब परिवारों का मजाक बनाया बल्कि कमजोर आय वर्ग के बच्चों को फीस भरने का नोटिस थमा दिया.
क्या कह रहे पेरेंट्स?
बकाया फीस भुगतान का मैसेज मिलते पेरेंट्स के पैरों तले जमीन खिसक गई. पेरेंट्स के मुताबिक इतनी बड़ी कीमत चुका पान उनके लिए सपने जैसा है. दरअसल इन बच्चों के पेरेंट्स में कोई सप्लाई का काम करता है तो कोई सिंगल पैरेंट सिलाई का काम करते हैं. ऐसे मां-बाप बड़ी मुश्किलों से ज्यादा से ज्यादा 10000 रुपए कमा पाते हैं. अब इन पैरेंट्स का कहना है कि या तो हम बच्चों को खिला लें या फिर पढ़ा लें. ऐसे में पैरेंट्स स्कूल से अपना ये फैसला वापस लेने की अपील कर रहे हैं.
दिल्ली सरकार का पक्ष
इस मामले को लेकर जब आप सांसद संजय सिंह से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ये मामला उनके संज्ञान में हाल ही में आया है. लेकिन सरकार इस पर संज्ञान जरूर लेगी और दोषी पाए जाने पर स्कूल पर कारवाई भी की जाएगी.