Monkeypox fourth Case in Delhi: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को नाइजीरिया की 31 वर्षीय महिला में मंकीपॉक्स (Monkeypox) के संक्रमण की पुष्टि हुई, जिसके बाद दिल्ली में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर चार हो गई है. आधिकारिक सूत्रों ने इसकी जानकारी दी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली में मंकीपॉक्स का एक और मामला


सूत्रों ने बताया कि दिल्ली में मंकीपॉक्स के नए मामले सामने आने के बाद अब देश में इस संक्रमण से संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 9 पर पहुंच गई है. उन्होंने बताया कि देश में वह पहली महिला है जिसमें मंकीपॉक्स के संक्रमण की पुष्टि हुई है. मंकीपॉक्स संक्रमण में बुखार हो जाता है और हाथ पर घाव हो जाते हैं.


मरीज को LNJP में कराया गया भर्ती


सूत्रों ने बताया कि महिला को बुखार है और उसके हाथ में घाव हैं और उसे लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि उसका नमूना जांच के लिए भेजा गया था और बुधवार को उसमें संक्रमण की पुष्टि हुई.


सोमवार को अस्पताल से मिली छुट्टी


उन्होंने बताया कि हाल ही में उसकी किसी विदेश यात्रा की जानकारी नहीं मिली है. गौरतलब है कि दिल्ली में मंकीपॉक्स के पहले मरीज को सोमवार को एलएनजेपी अस्पताल से छुट्टी दी गई थी.



ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर