Monsoon Alert: बाढ़, बारिश से बेहाल आधा हिंदुस्तान, कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट; फिलहाल न करें पहाड़ों की यात्रा
Rain Alert Today: देशभर में मानसून रौद्र रूप में आगे बढ़ रहा है. बाढ़ और बारिश से इन दिनों आधा हिंदुस्तान बेहाल है. पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक में बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों के लिए कई राज्यों में तेज बरसात का अलर्ट जारी किया है.
Monsoon Alert Today: पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाक़ों तक देश के कई राज्यों में इस वक्त भारी बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने 7 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. विभाग ने हिमाचल प्रदेश से लेकर राजस्थान, पंजाब, हरियाणा , मध्य प्रदेश, केरल, उत्तराखंड में आने वाले घंटों में भारी बारिश का अंदेशा जताया है. दिल्ली-एनसीआर में भी भारी बारिश का अनुमान है.
हिमाचल में 9 जुलाई तक अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक हिमाचल प्रदेश (HIMACHAL WEATHER ALERT) में 9 जुलाई तक मौसम खराब रहेगा. इसे देखते हुए अगले 24 घंटों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. पश्चिम विक्षोभ की बढ़ी सक्रियता और मानसूनी हवाओं के चलते कई क्षेत्रों में भारी बरसात की संभावना है. इस बार जून महीने में राज्य में सामान्य से 20% ज्यादा बारिश हुई है. इसे देखते हुए राज्य में 38 सड़कें बंद कर दी गई हैं. प्रदेश में 306 करोड़ की निजी और सरकारी संपत्ति तबाह हो गई है. भारी बारिश की वजह से राज्य में 353 पालतू मवेशियों की मौत और 24 गौशालाएं भी नष्ट हुई हैं. सोलन जिले में कोटी और सनवारा रेलवे स्टेशन के बीच सुरंग संख्या 10 के पास पानी भरने से ट्रेनों की आवाजाही बंद कर दी गई है.
मुंबई में भारी बारिश की आशंका
मौसम विभाग ने मुंबई शहर (MUMBAI WEATHER RED ALERT) और आसपास के कई इलाकों में आज बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. विभाग का अनुमान है कि आज शहर में भारी बारिश हो सकती है.
उत्तराखंड में सो नहीं पा रहे लोग
उत्तराखंड (UTTRAKHAND WEATHER ALERT) के उत्तरकाशी जिले में मस्ताडी गांव के लोग दहशत में है. उनके घरों में पानी का रिसाव होने की वजह से डर बढ़ गया है. लोगों को डर है कि कहीं उनके घर धंस न जाएं. इसी डर के चलते वे रात- रात भर सो नहीं पा रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि हमारा कहीं ओर विस्थापन किया जाए लेकिन अभी तक उनकी यह मांग पूरी नहीं हो पाई है.
मध्य प्रदेश के 25 जिलों में बारिश के आसार
मौसम विभाग ने आज मध्यप्रदेश (MP WEATHER YELLOW ALERT) में भारी बरसात की आशंका जताते हुए भारी बारिश का यलो एलर्ट जारी किया है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक प्रदेश के करीब 25 जिलों में भारी बारिश के आसार हैं. आशंका है कि राज्य में 64 से 115mm तक बारिश हो सकती है. लगभग सभी जिलों में बारिश (Rain Alert Today) की गतिविधियां हो सकती हैं.
दिल्ली-एनसीआर में ऐसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में अगले 5 दिनों के लिए भी अपडेट जारी किया है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में अगले 5 दिनों तक झमाझम बारिश होगी. इस दौरान आसमान में बादल (Rain Alert Today) छाए रहेंगे हल्की से मध्यम स्तर की बरसात होगी. बारिश के हवाएं भी चलेंगी, जिससे तापमान में भी कमी आएगी. बारिश की वजह से कुछ जगहों पर जलभराव की समस्या भी हो सकती है.