World's Most Expensive Tea: भारत में चाय के शौकीन बहुत ज्यादा हैं. किसी के घर जाओ तो स्वागत में चाय मिलती है, दोस्तों से मिलो तो चाय की चुस्कियों के साथ बातें शुरू होती हैं. लेकिन अब तक देश में दुनिया की सबसे महंगी चाय नहीं मिलती थी. अब दुनियाभर में अपनी महंगे दामों वाली चाय के लिए मशहूर लंदन टी एक्‍सचेंज (London Tea Exchange) भारत में अपने स्टोर खोलने वाली है. जिसके प्रोडक्ट लिस्ट में करोड़ों की कीमत वाली चाय भी मौजूद है. 


13 करोड़ की एक किलो चाय


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लंदन टी एक्‍सचेंज दुनिया की सबसे महंगी गोल्‍डन चाय (Golden Tea) बेचने के लिए भी जाना जाता है. गोल्डन टी की पत्तियां बांग्लादेश के सिलहट से आती हैं. इसे 'सोनार बांग्ला' भी कहते हैं, जिसका मतलब है- गोल्डन बांग्लादेश. इस गोल्डन चाय की कीमत 13 करोड़ रुपये प्रति किलो है. कहना गलत नहीं होगा कि इतनी कीमत में कोई इंसान मुंबई में एक आलीशान घर खरीदने के सपने देखता है. 


भारत में खुलेंगे 200 स्टोर्स


LTE इंडिया के डायरेक्टर शाहिद रहमान ने मनीकंट्रोल से बात करते हुए बताया कि वह आने वाले तीन सालों में भारत में 200 से अधिक स्‍टोर्स खोलने का प्लान कर रहे हैं. कंपनी सबसे पहले नई दिल्‍ली और बेंगलुरु में स्‍टोर्स खोलेगी. इन स्‍टोर्स में चाय के साथ ही कॉफी भी सर्व की जाएगी. शुरुआत में कंपनी का इरादा 50 स्‍टोर्स खोलने का है.


इसे भी पढ़ें: Marriage with 3 girlfriends: 3 गर्लफ्रेंड संग लिव इन के बाद अब शादी रचाने जा रहा शख्स, सबका है प्यार का टाइम टेबल


रानी के शौक के लिए बना था LTE


आपको जानकर हैरानी होगी कि लंदन टी एक्सचेंज (LTE) की शुरुआत एक रानी के शौक को पूरा करने के लिए की गई थी. इंग्लैंड के राजा चार्ल्स द्वितीय ने 1552 में अपनी पत्‍नी के चाय के शौक को पूरा करने के लिए इसे शुरू किया था. चार्ल्‍स द्वितीय की शादी पुर्तगाल की राजकुमारी कैथरीन ब्रैगेंजा से हुई थी. कैथरीन चाय की बहुत शौकीन थी. बाद में लंदन टी एक्‍सचेंज को निजी हाथों में सौंपा दिया गया. इसकी खास बात यह है कि नोबेल पुरस्‍कार विजेता को फ्री चाय पिलाई जाती है.


LIVE TV