MP Viral News: सरकारी अधिकारियों के काम नहीं करने की खबरें तो आपने खूब सुनी होंगी और उस पर जनता का गुस्सा भी जायज है. लेकिन मध्य प्रदेश में एक आदिवासी ने अपनी बात मनवाने का ऐसा फॉर्मूला निकाला, जिसे देखकर  सबके होश उड़ गए. इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल एक आदिवासी शख्स पट्टा नहीं मिलने की शिकायत लेकर नगरपालिका अध्यक्ष के पास गया था. लेकिन वहां कोई सुनवाई न होती देख, वह गुस्सा हो गया. फिर क्या था, उसने दफ्तर में जहरीला गोहरा छोड़ दिया, जिसे देख दफ्तर में बैठे तमाम लोगों की चीखें निकल गईं. लोग आदिवासी से उस गोहरा को पकड़ने की मिन्नत मांगने लगे.


क्या है पूरा मामला


यह घटना चंदेरी तहसील की है. नगर पालिका के दफ्तर में पीएम आवास और पट्टे की मांग लेकर एक शख्स पहुंचा. उसने अपनी बात नगर पालिका अध्यक्ष और अन्य अधिकारियों के सामने रखी. लेकिन उसको किसी तरह का कोई भरोसा नहीं मिला. इसके बाद उसने अपनी जेब में रखा जहरीला गोहरा निकाला और नगर पालिका अध्यक्ष के दफ्तर में छोड़ दिया. जहरीले गोहरा को देखकर अफसरों-कर्मचारियों के हाथ-पांव फूल गए और परिसर में हड़कंप मच गया. 


इसके बाद उस शख्स ने गोहरा को उठाकर अपनी जेब में रख लिया. दरअसल आदिवासी तोताराम बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं. वह लंबे वक्त से सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट-काटकर चप्पलें घिस रहे थे.


'वरना छोड़ूंगा सांप'


तोताराम आदिवासी का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें वह कह रहे हैं कि मैं काफी टाइम से पट्टा और पीएम आवास के लिए नगर पालिका, तहसीलदार और एसडीएम के दफ्तरों के धक्के खा रहा हूं. इसको लेकर कहीं कोई भी काम नहीं हो रहा है. उसने बताया कि उसके 12 बच्चे हैं, जिनकी वह देखभाल करता है. उसने कहा कि अगर उसको पीएम आवास और पट्टा नहीं मिला तो वह संबंधित विभागों में सांप छोड़ देगा.