भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में रहने वाले लोगों को खुद का घर बनाने के लिए राज्य सरकार की तरफ से मदद दी जाएगी. शिवराज सिंह चौहान सरकार (Shivraj Singh Chauhan) अब प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के लाभार्थियों को मुफ्त में रेत उपलब्ध कराएगी. 


सीएम शिवराज ने किया ऐलान


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने सिंगरौली जिले के चितरंगी कस्बे में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार अपनी रेत नीति में संशोधन करेगी ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के लाभार्थियों को अपना घर बनाने लिए रेत मुफ्त में मिल सके. चौहान ने कहा, ‘पीएमएवाई के लाभार्थियों को रेत की ऊंची कीमतों के कारण बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. इसलिए मैं घोषणा करता हूं कि पीएमएवाई लाभार्थियों को अपना घर बनाने के लिए मुफ्त में रेत मिलेगा.'


यह भी पढ़ें: 7th Pay Commission: कर्मचारियों को मिलेगी खुशखबरी! 18 महीने के DA एरियर पर जानिए कब आएगा फैसला


कई योजनाओं की घोषणा


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 2011 की सूची में रह गए नामों को शामिल करने के लिए एक और सर्वेक्षण किया जाएगा ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि योजना के तहत ज्यादा से ज्यादा गरीब परिवारों को अपना घर मिले. चौहान ने इस मौके पर चितरंगी कस्बे के समग्र विकास के लिए कई योजनाओं की घोषणा की. इनमें एक मिनी स्टेडियम, कई सड़कों का निर्माण शामिल है. उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत 1,663 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से नल जल योजना की आधारशिला भी रखी.


LIVE TV