Madhya Pradesh Nagar Nikay Chunav Result 2023: मध्य प्रदेश में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Election 2023) से पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने नगरीय निकायों के चुनाव (MP Nagar Nikay Chunav) में बड़ी जीत दर्ज की है. मध्य प्रदेश के 19 नगरीय निकायों में से बीजेपी ने 11 और कांग्रेस ने आठ निकायों में बहुमत हासिल किया है. बता दें कि इन नगरीय निकायों के लिए शुक्रवार (20 जनवरी) को मतदान हुआ था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीजेपी ने 183 पार्षद पदों पर दर्ज की जीत


मध्य प्रदेश में 19 नगरीय निकायों के चुनाव के नतीजे (MP Nagar Nikay Chunav Result) सोमवार को घोषित किए गए, जिनमें भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रत्याशियों ने 183 पार्षद पदों पर जीत दर्ज की. वहीं, कांग्रेस पार्टी ने 143 वार्डों में जीत हासिल की. बता दें कि 19 शहरी निकायों के कुल 343 वार्डो में चुनाव हुए थे.


भारतीय जनता पार्टी ने 11 निकायों में दर्ज की जीत


राज्य चुनाव आयोग के सचिव राकेश सिंह ने नगरीय निकायों के चुनाव (MP Nagar Nikay Chunav) के नतीजों की जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के 19 नगरीय निकायों में से भाजपा ने 11 और कांग्रेस ने आठ निकायों में बहुमत हासिल किया है. उन्होंने बतायाकि 5 जिलों में 19 नगरीय निकायों के तहत 343 पार्षद पदों के लिए चुनाव हुए थे, जिनमें से बीजेपी ने 183 पदों पर जीत दर्ज की, जबकि कांग्रेस ने 143 सीटों पर कब्जा किया.


दिग्विजय सिंह के गढ़ में कांग्रेस को फायदा


कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) के गृह क्षेत्र राघोगढ़ नगर परिषद सहित 19 शहरी निकायों में चुनाव हुए थे. राज्य चुनाव आयोग के सचिव राकेश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि राघोगढ़ नगर परिषद में कांग्रेस ने 16 और भाजपा ने आठ वार्डो में जीत हासिल की.
(इनपुट- न्यूज एजेंसी भाषा)


भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं