Prophet Muhammad Remark: पैगंबर मोहम्मद पर दिए अपने बयान को लेकर नूपुर शर्मा का विरोध बढ़ता ही जा रहा है. इन तमाम आलोचनाओं के बीच अब आतंकवादी संगठन मुजाहिदीन गजवातुल हिंद (Mujahideen Ghazwatul Hind) ने नूपुर शर्मा को खुली धमकी दी है. आतंकी संगठन ने कहा है कि पूर्व भाजपा प्रवक्ता पूरी दुनिया से माफी मांगें, नहीं तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहें.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


नूपुर शर्मा को आतंकी संगठन की धमकी


आतंकी संगठन ने सोशल मीडिया पर धमकी देते हुए कहा कि नूपुर शर्मा ने पैगंबर मोहम्मद का अपमान किया है और उन्हें दुनिया से माफी मांगने की जरूरत है. दिल्ली के गाजीपुर में IED मिलने की जिम्मेदारी लेने वाले तथाकथित आतंकी संगठन मुजाहिदीन गजवातुल हिंद ने टेलीग्राम पर एक धमकी भरा पोस्टर जारी किया है. इसमें लिखा है.. नूपुर शर्मा ने पहले पैगंबर साहब की शान में गुस्ताखी की और अब माफी मांग रही है, डबल स्टैंडर्ड अपनाते हुए भाजपा चाणक्य की नीति पर चलते हुए चालबाजी कर रही है. लगातार भाजपा के नेता एंटी मुस्लिम बयान देते हैं. आरएसएस, राम सेना, बजरंग दल, शिव सेना लगातार इस्लाम और मुसलमानों के खिलाफ नफरती बयान दे रहे हैं.


टेलीग्राम पर जारी किया पोस्टर


हम नुपुर शर्मा को हिदायत देते हैं की वो बयान वापस लेते हुए पूरे विश्व से माफी मांगें. वरना हम वही करेंगे जो पैगंबर साहब की शान में गुस्ताखी करने वालों के साथ किया जाता है. आपको बता दें की आतंकवादी संगठन मुजाहिदीन गजवातुल हिंद के मुख्य प्रवक्ता खताब कश्मीरी (Khtab Kasmiri) का नाम जम्मू-कश्मीर के कई केस में सामने आ चुका है. कुछ महीनों पहले जामिया यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट समेत 5 लड़कों को कश्मीर पुलिस ने गिरफ्तार कर बड़ी आतंकी साजिश का खुलासा किया था. उन सभी ने पूछताछ में खुलासा किया था की उनका हैंडलर खताब कश्मीरी ही था.



दिल्ली पुलिस ने नूपुर शर्मा की बढ़ाई सुरक्षा


इस बीच, दिल्ली पुलिस ने नूपुर शर्मा और उनके परिवार के सदस्यों को सुरक्षा मुहैया कराई है. शर्मा ने उन्हें जान से मारने की धमकी की शिकायत की थी. भाजपा की पूर्व प्रवक्ता ने टीवी समाचार डिबेट के दौरान पैगंबर मुहम्मद के बारे में कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणी करने के बाद से सुर्खियों में छाई हुई हैं. उनके बयान ने एक बड़े विवाद को जन्म दे दिया है. धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में उनके खिलाफ कई मामले भी दर्ज किए गए हैं.


भाजपा ने नूपुर के बयान से बनाई दूरी


बता दें कि भाजपा ने इस विवाद से दूरी बनाते हुए नूपुर शर्मा को उनके पद से निलंबित कर दिया. पार्टी ने बयान जारी कर कहा था कि भाजपा सभी धर्मों का सम्मान करती है और किसी भी धार्मिक व्यक्तित्व के अपमान की कड़ी निंदा करती है. कार्रवाई के बाद शर्मा ने बिना शर्त अपना विवादित बयान वापस ले लिया था.


LIVE TV