Mumbai Bus Accident Video: मुंबई के कुर्ला इलाके में हुए दर्दनाक हादसे की CCTV फुटेज सामने आई है. वीडियो में BEST बस का ड्राइवर संजय मोरे हादसे के बाद खिड़की से कूदकर फरार होते हुए नजर आ रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि हादसे से पहले ड्राइवर ने कैबिन से बैग उठाए और टूटी हुई खिड़की से छलांग लगाई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बेकाबू हुई बस ने मचाई तबाही


यह हादसा सोमवार रात 9:30 बजे कुर्ला वेस्ट के एसजी बारवे मार्ग पर हुआ, जहां इलेक्ट्रिक बस ने कई गाड़ियों और राहगीरों को अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई और 42 लोग घायल हुए. शुरुआत में बस धीमी गति से चल रही थी, लेकिन अचानक उसने रफ्तार पकड़ ली और बेकाबू होकर सड़क पर तबाही मचाने लगी.


यात्रियों की चीख-पुकार और जान बचाने की कोशिश


वीडियो में यह भी दिख रहा है कि जैसे ही बस बेकाबू हुई, यात्री खौफ में आ गए. कई यात्रियों ने बस की पोल और हैंडल को कसकर पकड़ लिया, जबकि कुछ लोग खिड़कियों से बाहर सड़क की हालत देखने की कोशिश करने लगे. हादसे के बाद यात्री टूटे हुए कांच से कूदकर बाहर निकलने की कोशिश करते दिखे.



ड्राइवर-कंडक्टर का फरार होना


हादसे के तुरंत बाद ड्राइवर संजय मोरे ने कैबिन से दो बैग उठाए और बस की टूटी खिड़की से बाहर कूद गया. वहीं, कंडक्टर ने बस के पिछले दरवाजे से उतरकर भागने की कोशिश की.


पुलिस ने ड्राइवर को किया गिरफ्तार


पुलिस ने ड्राइवर संजय मोरे को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है. कोर्ट ने उसे 21 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है.


तकनीकी खराबी की बात खारिज


क्षेत्रीय परिवहन अधिकारियों (RTO) की प्राथमिक जांच रिपोर्ट में यह सामने आया है कि बस में किसी प्रकार की तकनीकी खराबी नहीं थी. ड्राइवर ने पुलिस को बताया कि उसे इलेक्ट्रिक बस चलाने का प्रशिक्षण केवल तीन बार दिया गया था, जबकि BEST की SOP के अनुसार, मैन्युअल बस से इलेक्ट्रिक बस पर शिफ्ट होने वाले ड्राइवरों के लिए छह हफ्तों का प्रशिक्षण अनिवार्य है.


सुरक्षा उपायों पर बढ़ा जोर


BEST और महाराष्ट्र राज्य परिवहन निगम (MSRTC) ने घटना के बाद निजी ऑपरेटरों के साथ बैठक की. इस बैठक में ड्राइवरों के प्रशिक्षण को लेकर सख्त कदम उठाने पर जोर दिया गया. अब BEST ने ड्राइवरों के लिए ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट अनिवार्य करने का फैसला किया है. BEST ने हादसे की आंतरिक जांच शुरू कर दी है और जल्द ही अपनी रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंपेगी. अधिकारियों ने कहा कि इस रिपोर्ट में हादसे के कारण और इसे रोकने के उपाय शामिल होंगे.