Kurla Bus Accident: `ड्राइवर ने घबराकर एक्सीलरेटर पर...` शिवसेना विधायक ने बताया मुंबई में ट्रेन की रफ्तार से कैसे दौड़ गई बस?
Mumbai Bus Hadsa: मुंबई में कुर्ला से चली एक बस आगे चलकर मौत बनकर ट्रेन की रफ्तार से दौड़ पड़ी. करीब 100 मीटर की दूरी पर उसकी चपेट में कई लोग आए. छह लोगों की मौत हो गई और 40 से ज्यादा लोग घायल हुए. अब शिवसेना के एक विधायक ने दावा किया है कि ड्राइवर ने गलती से ब्रेक की जगह एक्सीलरेटर पर पैर रख दिया था.
मुंबई कुर्ला बस हादसे में एक नई बात पता चली है. शिवसेना के विधायक दिलीप लांडे ने दावा किया है कि बेस्ट बस के ड्राइवर ने घबराकर गलती से ब्रेक की जगह एक्सीलरेटर दबा दिया था. सोमवार रात 9.30 बजे के करीब जिस बस ने 45 लोगों को कुचल दिया, उसे 50 साल के संजय मोरे चला रहे थे. उन्होंने दावा किया है कि ब्रेक फेल होने से यह घटना घटी. बताया जा रहा है कि बस से करीब 40 गाड़ियां कुचल गई हैं. चौंकाने वाली बात यह है कि ड्राइवर के पास बस चलाने का ज्यादा अनुभव नहीं था. उसने 1 दिसंबर को ही बेस्ट की नौकरी जॉइन की थी.
शिवसेना विधायक दिलीप लांडे ने हादसे के कुछ देर बाद ही मीडिया से कहा, 'कुर्ला स्टेशन से एक बस निकली, उसका ब्रेक फेल हो गया और डाइवर ने बस से कंट्रोल खो दिया. उसकी वजह से ड्राइवर डर गया. ब्रेक की जगह उसने एक्सीलरेटर के ऊपर पैर रख दिया. इससे बस ज्यादा स्पीड में हो गई और कंट्रोल नहीं हो सका. यही वजह है कि सड़क पर 30 से 35 लोगों को टक्कर लगी.'
क्या शराब के नशे में था बस ड्राइवर?
पुलिस ने आरोपी बस ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो बस चालक नशे में लग रहा था और वह भारी वाहन पर काबू नहीं रख सका. उधर, राज्य परिवहन विभाग के इंस्पेक्टर भरत जाधव ने बताया है कि पहली नजर में बस के ब्रेक ठीक हैं. विस्तृत जांच बाद में की जाएगी. SG Barve Marg पर बस अंधाधुंध 100 मीटर के हिस्से पर ट्रेन की रफ्तार से लोगों को रौंदती चली गई. रास्ते में जितनी भी गाड़ियां आईं वो सब कुचल गईं.
पढ़ें: बस के सामने जो आया कुचलता गया... मुंबई में भीड़भाड़ वाली सड़क पर मौत का तांडव!
ज्वाइंट सीपी सत्यनारायण चौधरी ने कहा, 'बस दुर्घटना में करीब 25 लोग घायल हुए हैं और 4 लोगों की मौत हुई है. घायल लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.' बाद में दो और लोगों की जान चली गई.