IndiGo flight emergency landing: मुंबई से गुवाहाटी जा रही IndiGo की फ्लाइट की ढाका में इमरजेंसी लैंडिंग हुई है. Indigo की फ्लाइट 6E 5319 मुंबई से गुवाहाटी की ओर जा रही थी. खराब मौसम, फॉग के चलते फ्लाइट को लैंड नहीं किया जा सका. ये फ्लाइट असम के गुवाहाटी हवाई अड्डे पर नहीं उतर सकी इसलिए फ्लाइट को असम शहर से 400 किलोमीटर से अधिक दूर ढाका की ओर मोड़ना पड़ा. इस तरह फ्लाइट को गुवाहाटी के बदले बांग्लादेश के ढाका में लैंड कराया गया. सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बिना पासपोर्ट अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर गए लोग


इस घटनाक्रम की वजह से इस प्लेन में सवाल मुसाफिर घंटों तक परेशान रहे. इससे पहले इम्फाल में कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होने जा रहे मुंबई युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सूरज सिंह ठाकुर ने एक्स (ट्विटर) पर लिखे अपने एक पोस्ट में बताया कि वो मुंबई से गुवाहाटी जाने वाली इसी फ्लाइट में थे, लेकिन उस फ्लाइट को उन्होंने डायवर्ट कर दिया. इसलिए विमान में सवार सभी यात्री अपने पासपोर्ट के बिना अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर गए. उन्होंने एक अन्य पोस्ट में लिखा, 'मैं अब 9 घंटे से विमान के अंदर फंसा हुआ हूं. मैं भारत जोड़ो न्याय यात्रा के लिए मणिपुर (इम्फाल) के लिए रवाना हुआ. देखते हैं मैं कब गुवाहाटी पहुंचता हूं और फिर इंफाल के लिए उड़ान भरूंगा.'


वहीं अन्य यात्रियों ने अपने-अपने फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस घटनाक्रम की जानकारी देते हुए लिखा कि उन्हे लंबे समय तक परेशानी का सामना करना पड़ा.



उत्तर भारत और पूर्वी भारत में कोहरे का कहर


आपको बताते चलें कि रोज सुबह करीब आधा देश कोहरे की चपेट में होता है. इस कड़ी में दिल्ली से लेकर कई शहरों की हवाई सेवा रोजाना प्रभावित हो रही है.