शिक्षक ने ही कर डाली छात्रा से छेड़छाड़, पुलिस ने डिटेल में बताई पूरी घटना
महिला पुलिस थाने में संगीत शिक्षक और स्कूल के प्रधानाध्यापक के खिलाफ कानून के संबंधित प्रावधानों के तहत प्राथमिकी (FIR) दर्ज की गई. पुलिस ने बताया कि बृहस्पतिवार की शाम आरोपी संगीत शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया.
चंडीगढ़: हरियाणा के रेवाड़ी जिले में पुलिस ने नौ वर्ष की एक छात्रा के साथ कक्षा में कथित रूप से छेड़छाड़ करने के आरोप में पुलिस ने स्कूल के संगीत शिक्षक को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया. पुलिस ने यह जानकारी दी.
पुलिस ने घटना के बारे में दी जानकारी
पुलिस ने कहा कि छात्रा ने घटना के बारे में एक अन्य शिक्षक को बताया, जिसने स्कूल के प्रधानाध्यापक (The Headmaster) को सूचित किया किंतु संगीत शिक्षक (Music Teacher) के खिलाफ कथित तौर पर तुरंत कोई कार्रवाई शुरू नहीं की गई.
ये भी पढें: तलाकशुदा महिलाओं को शादी का झांसा देकर ठगी, 50 से ज्यादा को बनाया शिकार
गिरफ्तार हुआ आरोपी शिक्षक
बाद में बच्ची ने अपनी मां को घटना के बारे में बताया जिसने पुलिस को इसकी जानकारी दी. इसके बाद यहां महिला पुलिस थाने में संगीत शिक्षक (Music Teacher) और स्कूल के प्रधानाध्यापक के खिलाफ कानून के संबंधित प्रावधानों (Provisions) के तहत प्राथमिकी (FIR) दर्ज की गई. पुलिस ने बताया कि बृहस्पतिवार की शाम आरोपी संगीत शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया.
आरोपी से पूछताछ जारी है
रेवाड़ी की सहायक पुलिस अधीक्षक (Assistant Superintendent of Police) पूनम दलाल दहिया ने कहा, ‘हमने मुख्य आरोपी संगीत शिक्षक को पकड़ लिया है और उससे पूछताछ (Inquiry) कर रहे हैं.’ पुलिस के मुताबिक रेवाड़ी निवासी बच्ची एक निजी स्कूल (Private School) में चौथी कक्षा में पढ़ती है.
ये भी पढें: CCTV: जेल से निकलकर आया था बहन का प्रेमी, बीच बाजार में चाकुओं से गोदकर की हत्या
स्कूल प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं
लड़की के परिजनों ने पुलिस को बताया कि बुधवार को जैसे ही संगीत की कक्षा शुरू हुई, आरोपी संगीत शिक्षक उसे एक तरफ ले गया और उसके साथ कथित अपराध किया. परिजनों ने बताया कि लड़की किसी तरह वहां से भागने में सफल रही और उसने अपने क्लास टीचर को घटना के बारे में बताया. उन्होंने स्कूल के प्रधानाध्यापक को सूचित किया, लेकिन कथित तौर पर कोई कार्रवाई शुरू नहीं की गई.
(इनपुट - भाषा)
LIVE TV