खुद को एनआरआई बताकर तलाकशुदा महिलाओं को शिकार बनाने वाली एक गैंग का पर्दाफाश दिल्ली पुलिस ने किया है. महिलाओं के साथ ठगी करने के बाद आरोपी उनसे किनारा कर लेता था. आरोपी तीन शादियां कर चुका है और करीब 50 महिलाओं से ठगी कर चुका है.
Trending Photos
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस के आईजीआई थाना पुलिस ने एक ऐसे गैंग का भंडाफोड़ किया है जो कि तलाकशुदा महिलाओं को शादी का झांसा देकर अपनी ठगी का शिकार बनाया करता था. पुलिस ने इस गैंग मास्टरमाइंड समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस के मुताबिक, इस गैंग का मेन किंगपिन पुरुषोत्तम शर्मा उर्फ पंकज शर्मा खुद को एनआरआई बताकर मैट्रिमोनियल साइट के जरिए तलाकशुदा महिलाओं को टारगेट करता था और शादी और वीजा दिलाने का झांसा देकर उन्हें ठगता था. इस अब तक मेन किंगपिन 50 से ज्यादा महिलाओं को ठग चुका है.
पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार पुरुषोत्तम शर्मा उर्फ पंकज शर्मा और कुलदीप सिंह उर्फ बॉबी को एक महिला की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया है. दरअसल, दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके की रहने वाली एक महिला ने IGI एयरपोर्ट थाना पुलिस को एक शिकायत दी थी.
महिला ने बताया था कि वो तलाकशुदा है और उसे एलुमिनी के तौर पर 25 लाख रुपये मिलते हैं. महिला ने बताया कि वो मेट्रोमोनियल साइट पर पंकज नाम के एक शख्स से मिली. धीरे-धीरे बातचीत में पंकज ने महिला को शादी का प्रस्ताव दिया. पंकज ने महिला को ये भी बताया कि वो उन लोगों को विदेश भेजने में मदद करता है जो विदेश में बसना चाहते हैं और पंजाब, चंडीगढ़, अंबाला के साथ-साथ विभिन्न जगहों पर उनके कई ऑफिस भी हैं.
यह भी पढ़ें: विवाहिता के साथ बेरहमी से मारपीट का वीडियो वायरल, पति और ससुर ने बाल पकड़कर घसीटा
महिला का आरोप है कि बाद में पंकज ने महिला को बताया की कुछ पारिवारिक वजहों से वो शादी नहीं कर सकता लेकिन महिला के लिए कनाडा में एक अच्छे शख्स की तलाश कर सकता है जो उसकी पसंद का हो जिस से वो शादी कर सकती है. पंकज पर विश्वास कर महिला ने उसे अपनी आईटीआर, फोटो, बैंक स्टेटमेंट और पासपोर्ट आदि दे दिए.
असली पासपोर्ट लेने के बाद वह किसी न किसी बहाने पैसे की मांग करने लगा और जब भी महिला उससे काम में देरी के बारे में पूछती तो वह कोविड को कारण बताकर बहाने बनाता और आखिर में कहा की कोरोना की वजह से भारत से विदेश जाने में लोगों को काफी दिक्कत हो रही है. लिहाजा वह इंडोनेशिया अंबेसी से वीजा का जुगाड़ करता है, फिर प्लान के तहत पंकज ने अपने सहयोगी कुलदीप के जरिए फर्जी वीजा बनवाया और महिला को दे दिया लेकिन महिला को जब हकीकत पता चली कि वो ठगी का शिकार हो चुकी हो तो पुलिस को शिकायत दी.
पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू की और पंकज की लोकेशन पंजाब के अमृतसर की मिली दिल्ली पुलिस अमृतसर पहुंची और पंकज को गिरफ्तार कर लिया.
पंकज ने पूछताछ में बताया कि वो पहले मेट्रोमोनियल साइट पर तलाकशुदा महिलाओं को तलाश करता. उसके बाद एक-एक करके सभी को मैसेज भेजता था. पंकज महिलाओं को NRI बताकर बातचीत आगे बढ़ता था और फिर शादी का प्रपोजल सामने रख देता था. जब किसी महिला को पंकज पर भरोसा हो जाता था वो मीटिंग फिक्स करता था. महिला जब भरोसे में आ जाती था तो वो महिलाओं का पासपोर्ट और तमाम दस्तावेज अपने पास रख लेता था. वीजा दिलवाने के नाम पर उसके बाद पंकज प्लान के तहत वीजा में देरी हो रही है या तमाम तरह की झूठी समस्याएं बताकर लाखों रुपये ऐंठता था. पैसे मिलने के बाद वो महिलाओं से बातचीत बंद कर देता था.
पंकज ने पूछताछ में बताया कि उसने अपने सहयोगी कुलदीप से फर्जी वीजा स्टीकर मंगवाया था. पुलिस ने कुलदीप को भी रोहिणी से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि पंकज पहले से 3 शादियां कर चुका है और तीनों मामलों में FIR दर्ज हो चुकी है. दो महिलाओं ने दिल्ली में जबकि एक ने पंजाब में FIR दर्ज करवाई हुई है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी पुरुषोत्तम उर्फ पंकज शर्मा की गिरफ्तारी के बाद कई अन्य पीड़ित सामने आए और उन्होंने आरोपियों के खिलाफ शादी का झांसा देकर ठगी करने और विदेश भेजने की शिकायत दर्ज कराई.
लाइव टीवी