Amrit Bharat Station Yojana: अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत आज (रविवार को) पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने 508 रेलवे स्टेशनों के रिडेवलपमेंट की आधारशिला रखी. बता दें कि इस प्रोजेक्ट पर 24 हजार 470 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है. 2025 तक इन रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प करने का लक्ष्य है. अमृत भारत स्टेशन योजना (Amrit Bharat Station Yojana) के तहत इन 508 रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प होने जा रहा है. ये स्टेशन 27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैले हुए हैं. बता दें कि पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 508 स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखी. जान लें कि इन 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास का काम अगले 30 साल की जरूरतों को ध्यान में रखकर किया जाएगा. अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत स्टेशनों को सिटी सेंटर के रूप में विकसित किया जाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अमृत भारत स्टेशन योजना क्या है?


बता दें कि इस योजना का नाम अमृत भारत स्टेशन योजना है. इसके तहत भारत के करीब 1300 प्रमुख रेलवे स्टेशन अब अमृत भारत स्टेशन के तौर पर विकसित किए जाएंगे. आज 508 अमृत भारत स्टेशन का काम शुरू हो रहा है. इसमें करीब 24 हजार करोड़ खर्च होंगे. यूपी, राजस्थान के 55 रेलवे स्टेशन का कायाकल्प किया जाएगा. आज पूरी दुनिया की नजर भारत पर है वैश्विक स्तर पर भारत की साख बढ़ी है.


भारत को लेकर बदला दुनिया का रवैया


प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत को लेकर दुनिया का रवैया बदला है. इसकी दो मुख्य वजह हैं. पहली, भारत के लोगों ने तीन दशक बाद देश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई. दूसरी, पूर्ण बहुमत की सरकार ने उसी स्पष्टता के साथ बड़े-बड़े निर्णय लिए, चुनौतियों के स्थाई समाधान के लिए काम किया.


देश में बढ़ी आधुनिक ट्रेनों की संख्या


पीएम मोदी ने कहा कि भारत में आज आधुनिक ट्रेनों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. आज देश का लक्ष्य है कि रेलवे की यात्रा हर यात्री के लिए, हर नागरिक के लिए सुलभ भी हो और सुखद भी हो. अब ट्रेन से लेकर स्टेशन तक आपको एक बेहतर अनुभव देने का प्रयास है. आजादी के अमृतकाल में देश ने अपनी विरासत पर गर्व का भी संकल्प लिया है. ये अमृत रेलवे स्टेशन उसके भी प्रतीक बनेंगे. इन स्टेशन्स में देश की संस्कृति और स्थानीय विरासत की झलक दिखेगी.