नई दिल्ली: बंगाल विधान सभा चुनाव में सत्ताधारी टीएमसी को हराने के लिए बीजेपी ने पूरा जोर लगा दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई केंद्रीय मंत्री लगातार राज्य में चुनावी रैलियां कर पार्टी के लिए समर्थन मांग रहे हैं. साथ ही रोज नए नेता टीएमसी का साथ छोड़ बीजेपी में शामिल हो रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस कड़ी में बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी कांथी में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे लेकिन इस दौरान वहां कुछ ऐसा हुआ जिसे देख हर कोई हैरान रह गया. दरअसल पीएम मोदी जैसे ही मंच पर पहुंचे, वहां मौजूद प्रत्याशी और कार्यकर्ता उनका अभिवादन करने लगे. मंच पर मौजूद कुछ लोगों ने पीएम को प्रणाम किया तो कुछ कार्यकर्ता प्रधानमंत्री के पैर छूने लगे.


जब पीएम के पैर छूने लगे कार्यकर्ता...


इस बीच मंच पर मौजूद एक कार्यकर्ता ने झुककर जैसे ही पीएम मोदी के पैर छूने की कोशिश की, वैसे ही पीएम ने उनका हाथ पकड़कर ऐसा करने से रोक दिया. लेकिन अपने सर्वोच्च नेता के प्रति आदर जताने के लिए कार्यकर्ता फिर से पीएम मोदी के पैर छूने की कोशिश करने लगे. फिर से पीएम मोदी उन्हें रोकने लगे. इस दौरान दोनों के बीच कुछ पलों की जद्दोजहद भी देखने को मिली. कार्यकर्ता ने आखिरकार नीचे झुककर पीएम मोदी को प्रणाम किया और ठीक इसी अंदाज में पीएम मोदी ने उनके अभिवादन को स्वीकार भी किया. मंच पर कुछ महिला कार्यकर्ता भी पीएम मोदी के पैर छूती दिखीं लेकिन पीएम मोदी भी ठीक वैसे ही भाव के साथ उनका अभिवादन कर रहे थे.


दूसरी ओर जैसी ही पीएम मोदी मंच पर लगीं कुर्सियों पर बैठे एक कार्यकर्ता उनके सामने आकर शाष्टांग दंडवत हो गया. इसे देखते हुए पीएम तुरंत कुर्सी से उठे और झुककर कार्यकर्ता का अभिवादन स्वीकार करने लगे. साथ ही उन्होंने कार्यकर्ता से इशारों में ऐसा नहीं करने के लिए भी कहा. इस वीडियो में पीएम मोदी के इस खास अंदाज को साफ तौर पर देखा जा सकता है. 


यहां देखें वीडियो:



ये भी पढ़ें: पीएम मोदी ने ममता बनर्जी पर साधा निशाना, बंगाल चुनाव के लिए दिया ये नया नारा


शुवेंदु का ऐसे किया अभिवादन


मंच पर ममता बनर्जी के खिलाफ नंदीग्राम से बीजेपी उम्मीदवार शुवेंदु अधिकारी ने जब पीएम मोदी के पैर छूने की कोशिश की तो उन्होंने शुवेंदु को भी ऐसा करने से रोक दिया. फिर पीएम ने पीठ थपथपा कर अधिकारी का अभिवादन स्वीकार किया और उनके साथ अपने जुड़ाव को दर्शाया.


कांथी की रैली में पीएम मोदी ने ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा और सूबे में दो मई के बाद बीजेपी की सरकार बनने का दावा किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि अब बंगाल के हर घर से एक ही आवाज आ रही है कि 2 मई को दीदी (ममता बनर्जी) जाएंगी.


VIDEO-