WB Election 2021: पीएम मोदी ने किया ममता बनर्जी से सवाल, 'बंगाल के गरीबों का चावल किसने लूटा?'
Advertisement
trendingNow1871810

WB Election 2021: पीएम मोदी ने किया ममता बनर्जी से सवाल, 'बंगाल के गरीबों का चावल किसने लूटा?'

West Bengal Assembly Election 2021: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने बुधवार को पश्चिम बंगाल के कांथी में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अब बंगाल के हर घर से एक ही आवाज आ रही है कि 2 मई को दीदी (ममता बनर्जी) जाएंगी.

WB Election 2021: पीएम मोदी ने किया ममता बनर्जी से सवाल, 'बंगाल के गरीबों का चावल किसने लूटा?'

कोलकाता: विधान सभा चुनाव (West Bengal Assembly Election 2021) को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने बुधवार को पश्चिम बंगाल के कांथी में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस (TMC) सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि अब बंगाल के हर घर से एक ही आवाज आ रही है कि 2 मई को दीदी (ममता बनर्जी) जाएंगी.

बंगाल बीजेपी के संकल्पों का भी अहम केंद्र: पीएम

जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा, 'आजादी के 75 साल के उत्सव में पश्चिम बंगाल का विशेष महत्व है. आजादी की लड़ाई में दिए गए हर योगदान को भावी पीढ़ी तक पहुंचाना भाजपा सरकार की प्राथमिकता है. इसलिए पश्चिम बंगाल बीजेपी के संकल्पों का भी अहम केंद्र है.'

'2 मई दीदी जाछे और आसोल परिवर्तन आछे'

जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'बंगाल के कोने से कोने से अब एक ही आवाज आ रही है, बंगाल के हर घर से एक ही आवाज आ रही है, बंगाल के हर मुख से एक ही आवाज आ रही है कि 2 मई दीदी जाछे और आसोल परिवर्तन आछे.' उन्होंने कहा, '2 मई को बंगाल के विकास के बीच आ रही दीवारें टूट जाएंगी. यहां भाजपा की सरकार बनेगी और किसानों के हक के 3 साल के पैसे भी उनके खातों में मैं जमा करके रहूंगा. पिछले तीन साल के जो पैसे दीदी ने नहीं दिए, वो मैं किसानों को दूंगा.'

25 साल के युवाओं के लिए महत्वपूर्ण समय: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, 'बंगाल में 25 साल की उम्र के आसपास के मतदाताओं और युवाओं के लिए यह पहली बार बहुत महत्वपूर्ण समय है. उनके पास बंगाल के भविष्य का निर्माण करने की जिम्मेदारी है और इस प्रकार, 'आसोल पोरीबोर्टन' समय की आवश्यकता है.'

गरीब का चावल का किसने लूटा: नरेंद्र मोदी

पीएम मोदी ने कहा, 'दीदी आजकल मेदिनीपुर में आकर बार-बार बहाने बना रही हैं. दीदी उन बहनों, उन परिवारों को जवाब नहीं दे पाईं, जिनको पहले अम्फान ने तबाह किया और फिर तृणमूल के टोलाबाजों ने लूट लिया. यहां केंद्र सरकार ने जो राहत भेजी थी, वो 'भाइपो (भतीजा) विंडो' में फंस गई.' उन्होंने आगे कहा, 'दीदी, आज पश्चिम बंगाल पूछ रहा है, कि अम्फान की राहत किसने लूटी? गरीब का चावल का किसने लूटा? अम्फान के सताए लोग, आज भी टूटी हुई छत के नीचे जीने को मजबूर क्यों हैं.'

लाइव टीवी

बच्चा-बच्चा समझ गया है ममता दीदी का खेला: पीएम

पीएम मोदी ने कहा, 'जब जरूरत होती है तो तब दीदी दिखती नहीं, जब चुनाव आता है तो कहती हैं- सरकार दुआरे-दुआरे! यही इनका खैला है. पश्चिम बंगाल, यहां का बच्चा-बच्चा, ये खैला समझ गया है.' उन्होंने आगे कहा, 'बंगाल का विकास, यहां के लोगों का विकास, भाजपा का संकल्प है. बंगाल के उज्ज्वल भविष्य के लिए हम जी-जान से जुट जाएंगे, ये वादा करने मैं आया हूं.'

किसान भूल नहीं सकता दीदी की निर्ममता: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, 'बंगाल का किसान भूल नहीं सकता कि कैसे दीदी ने निर्ममता दिखाई है. दीदी ने आपको पीएम किसान सम्मान निधि से वंचित रखा. ये पैसे TMC सरकार को किसानों तक नहीं पहुंचने देना था. ये पैसे दिल्ली से भारत सरकार किसानों के खाते में जमा करना चाहती थी, लेकिन दीदी किसानों से दुश्मनी लेकर बैठ गई. किसानों के खाते में भारत सरकार के पैसे नहीं जाने दिए.'

'भाजपा की सरकार बंगाल को सोनार बांग्ला देगी'

पीएम मोदी ने कहा, 'तृणमूल सरकार ने बंगाल को सिर्फ अंधकार दिया है. भाजपा की डबल इंजन की सरकार बंगाल को सोनार बांग्ला देगी.' उन्होंने आगे कहा, 'दीदी के राज में यहां हिंसा और बम धमाकों की खबरें आती हैं. पूरे-पूरे घर उड़ जाते है धमाकों से और दीदी की सरकार सिर्फ देखती रहती है. इस स्थिति को हमें मिलकर बदलना होगा. बंगाल को शांति चाहिए, स्थिरता चाहिए, बम-बंदूकों और हिंसा से मुक्ति चाहिए. असम में NDA की सरकार है. इन 5 वर्षों में वहां तेजी से विकास के काम हुए. इन 5 वर्षों में असम में शांति आई है, स्थिरता आई है. जिन्होंने अलगाववाद का रास्ता चुना था, वो मुख्यधारा में लौट आए हैं.'

पश्चिम बंगाल में 8 चरणों में होगी वोटिंग

बता दें कि पश्चिम बंगाल (West Bengal) की 294 विधान सभा सीटों के लिए 8 चरणों में वोटिंग होगी. राज्य में 27 मार्च, एक अप्रैल, 6 अप्रैल, 10 अप्रैल, 17 अप्रैल, 22 अप्रैल, 26 अप्रैल और 29 अप्रैल को मतदान होंगे, जबकि चुनाव परिणाम 2 मई को आएंगे. पहले और दूसरे चरण में 30-30 सीटों, तीसरे चरण में 31 सीटों, चौथे चरण में 44 सीटों, पांचवें चरण में 45 सीटों, छठे चरण में 43 सीटों, सातवें चरण में 36 सीटों और आठवें चरण में 35 सीटों पर मतदान करवाया जाएगा.

Trending news