Punjab News: पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू कल जेल से रिहा हो सकते हैं. उनके आधिकारिक ट्विट हैंडिल से यह जानकारी दी गई है. ट्वीट में लिखा है कि वरिष्ठ अधिकारियों ने रिहाई की सूचना दी है. बता दें इससे पहले यह उम्मीद की जा रही थी कि सिद्धू उन 50 कैदियों में शामिल हो सकते हैं जिन्हें गणतंत्र दिवस पर विशेष छूट दी जा सकती है लेकिन ऐसा नहीं हुआ. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कांग्रेस की पंजाब इकाई के कई नेताओं नेपटियाला जेल से नवजोत सिंह सिद्धू को समय से पहले रिहा न करने को लेकर राज्य की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार की आलोचना की थी.  प्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रमुख शमशेर सिंह ढुलो, पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी, पूर्व विधायक अश्विनी सेखरी, नवतेज सिंह चीमा और राजिंदर सिंह आप सरकार के विरोध में पटियाला में सिद्धू के आवास पर एकत्र हुए थे. 


पत्नी कैंसर से पीड़ित
पिछले हफ्ते ही नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू ने अपने कैंसर से पीड़ित होने की जानकारी दी थी. नवजोत कौर ने ट्वीट करके कहा था, ‘वह (नवजोत सिद्धू) ऐसे अपराध के लिए जेल में हैं, जो उन्होंने नहीं किया है.’उन्होंने कहा, ‘हर दिन बाहर रहकर आपकी रिहाई का इंतजार करना बेहद कष्टदायक है. हमेशा की तरह आपके दर्द को दूर करने की कोशिश में हूं.’


नवजोत कौर ने कहा, ‘बार-बार आपको न्याय से वंचित किया जाता देख रही हूं और आपका इंतजार कर रही हूं. सच बहुत शक्तिशाली होता है, लेकिन यह बार-बार आपकी परीक्षा लेता है. कलयुग. माफ करना, अब आपका इंतजार नहीं कर सकती, क्योंकि खतरनाक कैंसर दूसरे चरण में है. इसका आज ऑपरेशन करा रही हूं. इसके लिए किसी को दोष नहीं दिया जा सकता है, क्योंकि यह भगवान की मर्जी है.’


गौरतलब है कि नवजोत सिंह सिद्धू 1988 के ‘रोड रेज’ मामले में पटियाला के केंद्रीय कारागार में एक साल कैद की सजा काट रहे हैं. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी.


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.comसबसे पहलेसबसे आगे