नई दिल्ली: नवरात्रि के नौ दिनों में मां दुर्गा के 9 रूपों में से तीसरे दिन माता चंद्रघंटा की पूजा की जाती है. माता के इस रूप के माथे पर घंटे के आकार का अर्धचंद्र है, इसलिए उन्हें चंद्रघंटा के नाम से पुकारा जाता है. दुर्गा के इस तीसरे रूप के शरीर का रंग भी सोने जैसा सुनहरा है, जो तेज व सौंदर्य का प्रतीक है. मां के दस हाथ हैं जो खड्ग और अन्य अस्त्र-शस्त्र से विभूषित हैं. सिंह पर सवार दुष्‍टों के संहार के लिए हमेशा तैयार रहती हैं. इसके घंटे सी भयानक ध्वनि से अत्याचारी दानव-दैत्य और राक्षस कांपते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मां को चढ़ाएं ये भोग
मां चंद्रघंटा को पूजा में दूध चढ़ाएं और इसका दान करें. ऐसा करने से सभी तरह के दुखों से मुक्ति मिलती है. माना जाता है कि मां चंद्रघंटा की सच्चे मन से पूजा करने पर सभी जन्मों के कष्टों और पापों से मुक्ति मिल जाती है. शनिवार को पूजा का मुहूर्त सुबह 6 बजे से दिन के 10.55 बजे तक का है.


ये भी पढ़ें- नवरात्रि के नौ दिनों में लगाएं ये भोग मां होंगी प्रसन्न, सभी कष्ट होंगे दूर


ऐसे करें उपासना
नवरात्रि के तीसरे दिन दुर्गा सप्तशती के पाठ का पांचवा अध्याय जरुर पढ़ें और इस मंत्र का जाप करें. मां की उपासना करते हुए इस मंत्र को पढ़ें- पिण्डजप्रवरारूढ़ा चण्डकोपास्त्रकेर्युता। प्रसादं तनुते मह्यं चंद्रघण्टेति विश्रुता॥ देवी की आराधना से साधक में वीरता और निर्भयता के साथ ही सौम्यता और विनम्रता का विकास होता है.


ये भी पढ़ें- नवरात्रि में पहनें इन रंगों के कपड़े, परेशानियां होंगी दूर और घर में आएगा धन


तीसरे दिन ये रंग पहनना होगा शुभ
नवरात्रि के तीसरे दिन ग्रे रंग के कपड़े पहनना आपके लिए शुभ होगा. ये रंग वैसे तो थोड़ा फीका माना जाता है, लेकिन इसे आप गोल्डन या सिल्वर ज्वैलरी के साथ कैरी करें तो ड्रेस सुंदर लगेगी. वहीं लड़के इस कलर को क्रीम या डार्क कलर के किसी पैंट या जींस के साथ कैरी कर सकते हैं. नॉर्मल डैनिम के साथ भी ये कलर अच्छा लगेगा.