नई दिल्लीः भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति के बीच भारतीय थल सेना, वायु सेना और नेवी शाम 5 बजे संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाली है. न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से जानकारी दी है कि शाम पांच बजे नई दिल्ली में नौसेना, थल सेना और वायुसेना प्रेस ब्रीफिंग करेगी. यह ब्रीफिंग भारत-पाकिस्तान के बीच जारी संघर्ष के बारे में होगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पाकिस्तान में घुसकर आतंकी पनाहगाह को जमीदोंज करने की वायुसेना (IAF) की कार्रवाई के बाद पाकिस्तान ने बुधवार को भारतीय क्षेत्र में घुसने की हिमाकत कर दी. लेकिन सजग भारतीय वायुसेना ने पलटवार करते हुए न केवल उन्हें चंद मिनटों में खदेड़ दिया बल्कि उसके एक लड़ाकू विमान को भी मार गिराया. हालांकि, कार्रवाई में भारत का भी एक मिग-21 विमान क्रैश हो गया और पायलट  को पाक ने हिरासत में ले लिया है. 


 


विस्तृत जानकारी का अभी इंतजार है...