मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) सरकार के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) लगातार नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की कार्रवाई पर सवाल उठा रहे हैं. मलिक मुंबई की ड्रग्स पार्टी के दौरान हुई एनसीबी की कार्रवाई को फेक बता चुके हैं. ताजा मामले में एनसीपी नेता ने प्रेस कांफ्रेंस में नए सवाल उठाए हैं.


पंच विटनेस पर सवाल


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नवाब मलिक ने एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े की वकील बहन जैस्मीन वानखेड़े की फ्लेचर पटेल नाम के एक शख्स के साथ तस्वीर दिखाते हुए आरोप लगाया है कि एक तरफ तो जहां फ्लेचर जैस्मीन का मुंह बोला भाई है वहीं दूसरी ओर फ्लेचर एनसीबी के कई मामलों में पंच विटनेस होता है. उन्होंने ये भी कहा कि आखिर ये फ्लेचर कौन है और एनसीबी के मामलों में इसे ही क्यों शामिल किया जाता है?


ये भी पढ़ें- जशपुर हादसा: घटना स्थल पर लोगों का प्रदर्शन, बीजेपी ने कहा लखीमपुर की तरह है वारदात


कारगिल वॉर वेटरन है फ्लेचर 


सूत्रों के मुताबिक मलिक ने जो तस्वीर मीडिया के सामने रखी है उसमें मौजूद शख्स का नाम फ्लेचर पटेल है जो कारगिल वॉर वेटरन है. उसी तस्वीर में दिख रही है जासमीन वानखेड़े है. जासमीन वानखेड़े, NCB जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े की बहन है. जो पेशे एडवोकेट है और पोस्को से जुड़े कई मामले लड़ती है. सूत्रों के मुताबिक फ्लेचर पटेल, जासमीन वानखेड़े को मुंहबोली बहन मानता है.


तीन मामलों में पंच गवाह है फ्लेचर


मलिक ने कहा कि एनसीबी को इस लेटेस्ट पंच के बारे में खुलासा करना चाहिए. क्या वानखेड़े का परिवार ही पंच गवाह मुहैया करवाता है? क्या ये लोग फिल्म इंडस्ट्री को जानबूझकर टारगेट कर रहे हैं?