Trending Photos
नई दिल्ली. छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में बीते शुक्रवार को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान श्रद्धालुओं को रौंदते हुए एक कार निकाल गई थी. इस हादसे में 1 शख्स की मौत हो गई थी, जबकि कई लोग घायल हो गए थे. इस हादसे को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बड़ी घोषणा की है. उन्होंने इस हादसे के दौरान मारे गए गौरव अग्रवाल के परिजनों को 50 लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है. हादसे के दूसरे दिन लोग घटना स्थल पर प्रदर्शन कर रहे हैं.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शनिवार सुबह इस बारे में ट्वीट करते हुए जानकारी दी. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि 'जशपुर के पत्थलगांव में सड़क हादसे में मृतक स्व श्री गौरव अग्रवाल जी के परिजनों को 50 लाख रुपए सहयोग राशि प्रदान की जाएगी. दोनों आरोपी कल ही गिरफ्तार हो गए थे. पुलिस प्रशासन ने टी आई को लाइन अटैच, एसआई को निलंबित कर दिया है. घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं'.
जशपुर के पत्थलगांव में सड़क हादसे में मृतक स्व श्री गौरव अग्रवाल जी के परिजनों को 50 लाख रुपए सहयोग राशि प्रदान की जाएगी।
दोनों आरोपी कल ही गिरफ्तार हो गए थे।
पुलिस प्रशासन ने टी आई को लाइन अटैच, एसआई को निलंबित कर दिया है।
घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूँ।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) October 16, 2021
ये भी पढ़ें: DU Third Cut Off: आज जारी होगी डीयू की तीसरी कट-ऑफ, जानिए कितनी सीटें हैं खाली
बता दें, 15 अक्टूबर को दोपहर करीब 1 बजे ओडिशा के संभलपुर से मध्य प्रदेश जा रही कार दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के जुलूस में शामिल लोगों को रौंदते हुए निकल गई थी. इस हादसे में गौरव अग्रवाल नाम के शख्स की मौत हो गई. वहीं, करीब 20 लोग घायल हो गए थे. घायलों को इलाज के लिए रायगढ़ भेजा गया है. हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने कार ड्राइवर की जमकर पिटाई की थी.
जशपुर के पत्थलगांव की घटना दिल दहला देने वाली है। छत्तीसगढ़ में असामाजिक तत्वों का हौसला दिनोंदिन बढ़ रहा है।
सीएम @bhupeshbaghel को मामले में तुरंत संज्ञान लेना चाहिए औऱ उन्हें लखीमपुर खीरी की तरह मृतकों के परिजनों औऱ घायलों से मिलकर मुआवजे की घोषणा करनी चाहिए। pic.twitter.com/kMOn9dBSaV
— Dr Raman Singh (@drramansingh) October 15, 2021
इस हादसे के बाद सियासत तेज हो गई है. बीजेपी ने राज्य सरकार से गौरव अग्रवाल के परिजनों को 50 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की है. पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने ट्विटर पर वीडियो जारी करके कहा कि जिस तरह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लखीमपुर जाकर किसानों के परिजनों को 50 लाख रुपये का मुआवजा दिया, वैसे ही इस मामले में उन्हें मुआवजा देना चाहिए.'
ये भी पढ़ें: 12वीं क्लास में हो गए थे फेल, गर्लफ्रैंड की शर्त ने बदली किस्मत; जानिए इस IPS अधिकारी की कहानी
हादसे के बाद यूपी सरकार में मंत्री और बीजेपी नेता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कांग्रेस को घेरते हुआ कहा कि जशपुर हादसा लखीमपुर में हुए हादसे की तरह ही है.उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी कब जशपुर जा रहे हैं. बता दें, इस मामले में अब तक तीन पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है.
LIVE TV