काठमांडू: नेपाल (Nepal) की ड्रग रेग्युलेटरी बॉडी ने कोरोना महामारी से लड़ने के लिए आपातकालीन इस्तेमाल के लिए भारत की कोवैक्सीन (Covaxin) को मंजूरी दे दी है. कोवैक्सीन को भारत बायोटेक इंटरनेशनल ने बनाई है. नेपाल ने इसके इस्तेमाल को शुक्रवार को मंजूरी दी. 


कोविशील्ड और साइनोफॉर्म वैक्सीन


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बताते चलें कि नेपाल इससे पहले सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की ओर से विकसित कोविशील्ड (Covishield) और चीन की साइनोफॉर्म (Sinopharm) वैक्सीन को आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी दे चुका है. जनवरी में भारत से सीरम इंस्टीट्यूट द्वारा तैयार कोविड वैक्सीन की दस लाख खुराकें मिलने के बाद नेपाल में टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई. नेपाल ने रियायती दर पर कोविशील्ड वैक्सीन की दस लाख और टीकों की खरीददारी की. 


VIDEO



ये भी पढ़ें- Nepal के पीएम KP Sharma Oli को नहीं है चीन के टीके पर भरोसा, लगवाई भारतीय Corona Vaccine


नेपाल की भारत से 10 लाख टीकों का इंतजार


नेपाल के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि उन्हें कोविशील्ड (Covishield) के और दस लाख टीकों के मिलने का इंतजार है, लेकिन इसके पहुंचने के बारे में अभी कोई समय तय नहीं है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारत के करीब 26,000 लोगों पर लेट-स्टेज ट्रायल डेटा के विश्लेषण में कोवैक्सीन को 81 प्रतिशत प्रभावी बताया गया है.


LIVE TV