नई दिल्ली : देश में लॉकडाउन में धीरे-धीरे इसलिए ढील दी जा रही है ताकि कोरोना महामारी से निपटने के साथ ही विकास का पहिया भी फिर से चले. सरकारी कर्मियों ने अपना मोर्चा संभालना शुरू कर दिया है, जिससे कि आने वाले दिनों में आम लोगों को परेशानी का सामना ना करना पड़े. मानसून से पहले आपको नेशनल हाईवे की सूरत सुधरी हुई मिलेगी. नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने अपने रीजनल ऑफिसर और प्रोजेक्ट डायरेक्टर को कहा है कि 30 जून से पहले देश के सभी हाइवे को दुरुस्त किया जाए.  हाईवे में पैचेज, गड्ढे, क्रैक सब भरे जाएं. जिससे लोगों को किसी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारी इस काम के लिए ड्रोन का सहारा लेंगे. ड्रोन से हाईवे पर निगरानी की जाएगी. यह देखा जाएगा कि कहां कहां-कहां गड्ढे हैं और कहां खामियां हैं. इसके अलावा नेटवर्क सर्वे व्हीकल या कैमरे वाली कार से भी निगरानी की जा सकती है. सभी फील्ड ऑफिसर से कहा गया है कि मेंटेनेंस बनाए रखने के लिए पुख्ता इंतजाम करें और लगातार देखरेख करते रहें. NHAI के हेड क्वार्टर में रोड के मेंटेनेंस की निगरानी सेंट्रलाइज़ तरीके से होगी. सभी को निर्देश दिया गया है कि  मेंटेनेंस से पहले की फोटो और बाद की फोटो सॉफ्टवेयर पर अपलोड करें.


ये भी देखें: