नई दिल्ली: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने 14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले की जांच के लिए बुधवार को मामला फिर से दर्ज किया. इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एनआईए दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले के उस क्षेत्र से विस्फोटक के नमूने और साक्ष्य एकत्रित कर चुकी है जहां पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटक सामग्री से लदे वाहन से सीआरपीएफ जवानों को लेकर जा रही बस में टक्कर मार दी थी.


एनआईए के एक प्रवक्ता ने कहा कि एजेंसी ने ‘‘मामला फिर से दर्ज किया है और इस मामले की जांच के लिए एक जांच दल गठित किया गया है.’’ 
यह एजेंसी देश में आतंकी हमलों की जांच का जिम्मा संभालती है.