जर्मनी से भारत लाया जाएगा जसविंदर सिंह मुल्तानी! NIA को सौंपा गया लुधियाना ब्लास्ट केस
Ludhiana Court Blast Case: आतंकी जसविंदर सिंह मुल्तानी के खिलाफ यूएपीए के तहत केस दर्ज किया जाएगा. एनआईए जसविंदर से पूछताछ करने के लिए जर्मनी जाएगी.
नई दिल्ली: लुधियाना कोर्ट ब्लास्ट मामले (Ludhiana Court Blast Case) की जांच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एनआईए (NIA) को सौंप दी है. एनआईए लुधियाना ब्लास्ट केस के आरोपी जसविंदर सिंह मुल्तानी (Jaswinder Singh Multani) से पूछताछ करने के लिए जर्मनी जाएगी. हाल ही में जर्मनी (Germany) की पुलिस ने जसविंदर सिंह मुल्तानी को हिरासत में लिया था, हालांकि बाद में कोर्ट ने उसे राहत दे दी थी.
सिख फॉर जस्टिस का आतंकी है मुल्तानी
बता दें कि लुधियाना ब्लास्ट केस का आरोपी जसविंदर सिंह मुल्तानी आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस का सदस्य है. एनआईए के एक अधिकारी ने कहा कि जसविंदर सिंह मुल्तानी को भारत लाने की कोशिश की जाएगी. इससे पहले एजेंसी जसविंदर सिंह मुल्तानी और अन्य लोगों के खिलाफ यूएपीए और भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज करेगी.
ये भी पढ़ें- 'समाजवादी इत्र' लॉन्च करने वाले कारोबारी पुष्पराज जैन पम्पी के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी
पंजाब के युवाओं को बरगलाने की हो रही कोशिश
एनआईए के अधिकारी ने कहा कि खालिस्तान के ये समर्थक पंजाब में युवाओं को बरगलाने की कोशिश कर रहे हैं. सोशल मीडिया का इस्तेमाल करके वो अपने एजेंडे और आंतंकी गतिविधियों को बढ़ावा दे रहे हैं. पंजाब विधान सभा चुनाव से पहले राज्य में शांति को भंग करने की कोशिश की जा रही है.
देश में और हमले करने की प्लानिंग कर रहा था मुल्तानी
उन्होंने आगे कहा कि आतंकी जसविंदर सिंह मुल्तानी को हिरासत में लेकर जर्मनी की पुलिस पूछताछ कर चुकी है. एफआईआर दर्ज करने के बाद एनआईए की टीम जर्मनी जाएगी और उससे पूछताछ करेगी. एनआईए के पास लुधियाना कोर्ट ब्लास्ट के पीछे जसविंदर सिंह मुल्तानी का हाथ होने के काफी सबूत हैं. वो देश में और हमले करने की प्लानिंग कर रहा था.
ये भी पढ़ें- मुंबई में लगे MLA की गुमशुदगी के पोस्टर, बताने वाले को दी जाएगी इनाम में 1 मुर्गी
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, आतंकी जसविंदर सिंह मुल्तानी को भारत लाने के लिए एनआईए हर संभव प्रयास करेगी. इसके अलावा एजेंसी उन खालिस्तानी समर्थकों पर भी नजर बनाए हुए है जो देश के अंदर रहकर काम कर रहे हैं.
(इनपुट- एएनआई)
LIVE TV