बिहार में शुरू हुई `यात्रा` की होड़, नीतीश के बाद तेजस्वी ने भी किया ये मोर्चा निकालने का ऐलान
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) 22 दिसंबर से प्रदेश में `समाज सुधार यात्रा` पर निकलने वाले हैं. इसके जवाब में RJD के नेता तेजस्वी यादव ने भी बड़ा ऐलान कर दिया है.
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) 22 दिसंबर से प्रदेश में 'समाज सुधार यात्रा' पर निकलने वाले हैं. इसके जवाब में वहीं विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने नए साल में बेरोजगारी हटाओ यात्रा पर निकलने की घोषणा कर दी है.
'14 जनवरी से शुरू होगी यात्रा'
तेजस्वी यादव ने शनिवार कहा कि उनकी यात्रा खड़मास यानी 14 जनवरी के बाद शुरूआत होगी. यात्रा के बाद गांधी मैदान में बड़ी बेरोजगार रैली होगी. दिल्ली में शादी करने के बाद पहली बार RJD कार्यालय पहुंचे तेजस्वी (Tejashwi Yadav) ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को थका हुआ मुख्यमंत्री बताते हुए कहा कि उनकी सरकार सभी मोर्चे पर फेल है.
उन्होंने नीतीश सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि 19 लाख रोजगार कहां गए. तेजस्वी ने कहा कि अभी एजेंसियों की जो भी रिपोर्ट आ रही है, उसमें बिहार नीचे से पहले, दूसरे स्थान पर दिख रहा है. इससे दुख होता है. उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य चौपट कर दिया गया है. नौजवान बेरोजगार हैं. कल-कारखाने नहीं हैं. लॉ एंड आर्डर बदतर है. तहसील से लेकर थानों तक भ्रष्टाचार बढ़ता जा रहा है.
'सरकार ने कोई काम नहीं किया'
उन्होंने कहा, सरकार में बैठे लोग दुहाई देते हैं कि पहले क्या था? लेकिन अगले ही पल कहते हैं कि विशेष राज्य के बिना बिहार का विकास नहीं हो सकता. तो आप खुद मान रहे हैं कि आपने कोई काम नहीं किया. जो हम लोग कहते रहे हैं, आप खुद स्वीकार कर रहे हैं.
'प्रभावित हो रहा बिहार का भविष्य'
तेजस्वी (Tejashwi Yadav) ने विशेष राज्य दर्जा देने की मांग पर नीतीश पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वे किससे मांग रहे हैं. केंद्र और राज्य में एनडीए की सरकार है. बिहार ने 40 में से 39 सांसद दिए, वे लोग क्या कर रहे हैं. आप मांग भी किससे कर रहे हैं, खुद से. उन्होंने कहा कि केंद्र में आपकी सरकार, राज्य में आपकी सरकार, फिर भी विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिला. इसका मतलब है कि आप चाहते ही नहीं. शिक्षा, चिकित्सा, लॉ एंड आर्डर, रोजगार सबकी स्थिति बदतर होती जा रही है. इनसे बिहार का भविष्य प्रभावित हो रहा है.
ये भी पढ़ें- लालू के बेटे तेजस्वी यादव की पत्नी का असली नाम क्या है? राज से उठ गया पर्दा
'पटना के मैदान में होगी बेरोजगार रैली'
तेजस्वी (Tejashwi Yadav) के विवाह के बाद पहली बार कार्यालय आने पर जोरदार स्वागत हुआ. प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने माला और हरी टोपी पहनाकर स्वागत किया. दूसरे नेताओं ने बुके से उनकी अगवानी की और शादी की शुभाकामनाएं दीं. तेजस्वी ने कहा कि खड़मास के बाद हर जिले में बेरोजगारी हटाओ यात्रा पर निकलेंगे. सरकार को रियल पिक्चर दिखाएंगे. इसके समापन पर पटना के गांधी मैदान में बेरोजगार रैली का आयोजन किया जाएगा.
LIVE TV