Bihar CM Nitish Kumar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना यूनिवर्सिटी के एक कार्यक्रम में उस दौरान गिर गए जब उनका पैर अचानक फिसल गया. इसके बाद वहां मौजूद सुरक्षा गार्ड्स ने उन्हें उठाया. यह हादसा तब हुआ जब वे शिक्षक दिवस कार्यक्रम में सीनेट हॉल का उद्घाटन करने पहुंचे थे. मौका रहते उनके सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें संभाल लिया. इस कार्यक्रम में बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर भी पहुंचे थे. घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, यह पूरी घटना बिहार की राजधानी पटना स्थित पटना विश्वविद्यालय की है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को शिक्षक सम्मान समारोह से सीनेट हॉल के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. नीतीश कुमार जब स्टेज पर पहुंचे तो सीनेट हॉल का उद्घाटन के दौरान जैसे ही उन्होंने शिलापट्‌ट से पर्दा उठाया, उनका पैर फिसल गया और वे स्टेज पर गिर पड़े. सुरक्षा कर्मियों ने नीतीश कुमार को संभाला और वे वापस उठ खड़े हुए फिर सीनेट हॉल का उद्घाटन किया.


गनीमत रही कि सीएम को इस दौरान कोई चोट नहीं आई है. नीतीश कुमार के गिरने का जो वीडियो सामने आया है उसमें दिख रहा है कि वह जैसे ही उद्घाटन करने के लिए पहुंचते हैं तभी उनका पैर फिसल गया. इस दौरान बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर भी स्टेज पर ही मौजूद थे. एक तरफ राज्यपाल खड़े थे स्टेज पर तो दूसरी ओर नीतीश कुमार चलते हुए जा रहे थे. किनारे पहुंचते ही उनका पैर फिसल गया. अंततः उन्हें संभाला गया.



 


बता दें कि सीनेट हॉल के उद्घाटन के बाद नीतीश कुमार ने शिक्षकों को संबोधित किया. उन्होंने पटना यूनिवर्सिटी को केंद्रीय विश्वविद्यालय बनाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि राज्यपाल यहां बैठे हैं. मैं उन्हें खुद यूनिवर्सिटी दिखाऊंगा. पटना यूनिवर्सिटी के इस कार्यक्रम में बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दोनों को आमंत्रित किया गया था.