राहुल गांधी और नीतीश कुमार की मुलाकात पर BJP को याद आए कौरव, कहा- और किसके सामने झुकेंगे नीतीश
Nitish kumar meets Arvind Kejriwal: कांग्रेस के साथ बैठक के बाद नीतीश कुमार और तेजस्वी ने अरविंद केजरीवाल के घर जाकर उनसे मुलाकात की. केजरीवाल ने कहा कि वह सभी दलों को एक साथ एक मंच पर लाने के नीतीश कुमार के प्रयास के साथ हैं.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish kumar) और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बुधवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) से दिल्ली में मुलाकात की. इस मुलाकात को तमाम विपक्षी नेताओं ने एक बेहतर कदम बताया. वहीं भारतीय जनता पार्टी ने इसे ठगबंधन करार दिया. बीजेपी नेता अमित मालवीय ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि और किस-किस के सामने झुकेंगे नीतीश कुमार?
बीजेपी ने कहा- विफल होगा गठबंधन
बुधवार की दोपहर हुई नीतीश कुमार और राहुल गांधी की इस मुलाकात के बाद भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी गठबंधन की संभावना को खारिज कर दिया. 2014 और 2019 के चुनाव के साथ-साथ बिहार में इस तरह के प्रयोगों की विफलता के उदाहरणों का हवाला दिया. भाजपा नेता अमित मालवीय ने राहुल गांधी को बधाई देते हुए नीतीश कुमार की एक तस्वीर साझा की और लिखा, 'और ना जाने किस किस के सामने झुकेंगे नीतीश कुमार…'
'इस मुलाकात ने कौरवों की याद दिला दी'
बीजेपी नेता खुशबू सुंदर ने इस बातचीत को बेकार का गठबंधन बताया. उन्होंने कहा, 'इस मेल-मिलाप ने महाभारत के कौरवों की याद दिला दी. कांग्रेस ने अच्छी कोशिश की लेकिन उन्हें पता है कि विजेता कौन है.' इसके बाद उन्होंने नीतीश कुमार और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुलाकात का वीडियो भी शेयर किया जिसमें केजरीवाल ने कहा कि नीतीश कुमार ने पहल की है सभी को एक मंच पर लाने की और वो नीतीश के साथ हैं.
बीजेपी नेता ने इस वीडियो के साथ एक सवाल भी दागा, 'आच्छा तो पीएम कैंडिडेट कौन है ये भी बता दीजिए! केजरीवाल जी 2024 के लिए किसे बलि का बकरा बना रहे हैं.' शिमला में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस गठबंधन को उन दलों का 'ठगबंधन' बताया जो गले तक भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं.
'लोकसभा चुनाव में गठबंधन में लड़ेंगे'
अडानी मामले में जेपीसी की मांग और लोकसभा से राहुल गांधी की अयोग्यता के खिलाफ आवाज उठाते हुए विपक्ष की महत्वपूर्ण बैठक के बाद, मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक संयुक्त प्रेस बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव में गठबंधन की घोषणा की. राहुल गांधी ने कहा कि बैठक ऐतिहासिक थी और पार्टियां भाजपा के खिलाफ एकजुट होकर लड़ाई लड़ेंगी.
कांग्रेस के साथ बैठक के बाद नीतीश कुमार और तेजस्वी ने अरविंद केजरीवाल के घर जाकर उनसे मुलाकात की. केजरीवाल ने कहा कि वह सभी दलों को एक साथ एक मंच पर लाने के नीतीश कुमार के प्रयास के साथ हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|