Manish Sisodia attack on PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले से अपने संबोधन में भाई-भतीजावाद और वंशवाद पर तीखा प्रहार किया. लेकिन दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि देश से भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए सिर्फ ‘परिवारवाद’ नहीं, बल्कि ‘दोस्तवाद’ भी खत्म होना चाहिए. सिसोदिया ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने स्वतंत्रता दिवस के संबोधन में अगले पांच साल में स्कूली शिक्षा और हेल्थ सिस्टम में बदलाव लाकर देश को प्रगति के रास्ते पर बढ़ाने का खाका दिया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को राजनीति से ऊपर उठकर इसे लागू करना चाहिए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दोस्तवाद से इकोनॉमी तबाह


उप मुख्यमंत्री ने सिसोदिया ने कहा, ‘मोदी जी परिवारवाद की बात करते हैं, लेकिन दोस्तवाद भी देश को बहुत नुकसान पहुंचा रहा है. दोस्तवाद ने देश की अर्थव्यवस्था को तबाह कर दिया है. हम सभी को देश को विकास के रास्ते पर ले जाने के लिए मिलकर ‘भारतवाद’ को आगे बढ़ाना होगा क्योंकि ना तो परिवारवाद और ना ही दोस्तवाद देश का कुछ भला कर सकता है.’ 


प्रधानमंत्री मोदी ने देश के 76वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से अपने भाषण में कहा कि आज जब देश अमृत काल में प्रवेश कर रहा है तो भ्रष्टाचार और परिवारवाद दो ऐसी प्रमुख चुनौतियां हैं जो राजनीति तक ही सीमित नहीं हैं. उन्होंने देशवासियों से इन विकृतियों से नफरत करने और अगले 25 साल में विकसित भारत सुनिश्चित करने के लिए ‘पंच प्रण’ लेने का आह्वान भी किया.



इन मुद्दों को लेकर दागे सवाल


मनीष सिसोदिया ने कहा कि प्रधानमंत्री भ्रष्टाचार की बात कर सकते हैं. हालांकि, भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए उन्हें ‘दोस्तवाद’ से ऊपर उठना होगा. आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री अपने भाषण में भ्रष्टाचार और परिवारवाद की बात करते हैं, लेकिन उन्होंने किसानों की आय दोगुनी करने पर, सभी को घर मुहैया कराने और बुलेट ट्रेन चलाने पर कोई बात नहीं की.


सिसोदिया ने कहा कि इन मोर्चों पर कुछ नहीं किया जा सकता और इसीलिए पीएम मोदी ने इन मुद्दों पर कोई बात नहीं की. उन्होंने ने कहा कि देश तभी प्रगति करेगा जब हर बच्चे को मुफ्त और अच्छी शिक्षा मिलेगी साथ ही देश की जनता को किफायती व अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं हासिल कर पाएगी. दिल्ली के डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री को मुफ्त शिक्षा और मुफ्त इलाज को फ्रीबीज नहीं कहना चाहिए और उनका मजाक नहीं बनाना चाहिए. इससे पहले भी सिसोदिया ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा था कि वह अपने कारोबारी मित्रों को फायदा पहुंचा रही है और इसी वजह से कल्याणकारी योजनाओं का मजाक बनाती है.


(इनपुट: एजेंसी)


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर