शालिनी पासी ने खुलासा किया कि उनके बाल पूरी तरह से नेचुरल हैं और उन्होंने कभी भी हेयर कलर का इस्तेमाल नहीं किया. वह अपने बालों की देखभाल के लिए नेचुरल उपायों का सहारा लेती हैं.
Trending Photos
वेब सीरीज फैब्युलस लाइव्स vs बॉलीवुड वाइव्स में अपने डेब्यू के बाद शालिनी पासी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं. चाहे उनकी हेल्थ चॉइसेस हों, खानपान की आदतें या उनका स्टाइल, हर चीज ने फैंस को प्रभावित किया है. हाल ही में पिंकविला को दिए इंटरव्यू में 48 वर्षीय शालिनी ने अपने बालों की देखभाल का राज बताया.
शालिनी ने खुलासा किया कि उनके बाल पूरी तरह से नेचुरल हैं और उन्होंने कभी भी हेयर कलर का इस्तेमाल नहीं किया. उन्होंने मजाकिया अंदाज में बताया कि मेरे दो सफेद बाल हैं- एक महामारी के दौरान आया और दूसरा मेरे बेटे के कॉलेज एडमिशन के समय. शालिनी अपने बालों की देखभाल के लिए नेचुरल उपायों का सहारा लेती हैं.
रीठा और आंवले का करती हैं इस्तेमाल
शालिनी ने बताया कि वह रीठा और आंवले का इस्तेमाल करती हैं. इसे 24 घंटे तक पानी में भिगोकर पेस्ट बनाया जाता है, जो नेचुरल शैम्पू की तरह काम करता है. उन्होंने कहा कि मैं आमतौर पर यही उपयोग करती हूं, लेकिन यात्रा के दौरान कभी-कभी नियमित शैम्पू का इस्तेमाल करती हूं. इसके अलावा, मैं नारियल तेल का भी उपयोग करती हूं.
सिलिकॉन वाले प्रोडक्ट्स से रहती हैं दूर
शालिनी सिलिकॉन वाले हेयर प्रोडक्ट्स से बचती हैं. उन्होंने कहा कि मैं कभी भी सिलिकॉन युक्त शैम्पू या अन्य उत्पादों का उपयोग नहीं करती. मैं अपने बालों को स्थायी रूप से सीधा नहीं करवाती, लेकिन कभी-कभी आयरन से हल्की स्टाइलिंग कर लेती हूं. मेरे हेयरस्टाइलिस्ट को भी मेरे स्कैल्प पर कुछ स्प्रे करने की अनुमति नहीं है.
हेयर डोनेशन के प्रति समर्पित
शालिनी ने चार बार अपने बाल तिरुपति में दान किए हैं और इसी कारण वह अपने बालों को स्टाइल या कलर करने से बचती हैं.
सिग्नेचर स्टाइल पर फोकस
अपने सिग्नेचर हाई पोनीटेल के बारे में बात करते हुए शालिनी ने कहा कि यह स्टाइल न केवल उनके लुक को क्लासी बनाता है बल्कि कम से कम प्रोडक्ट्स का उपयोग भी सुनिश्चित करता है. शालिनी की हेयरकेयर रूटीन उन लोगों के लिए प्रेरणा है, जो नेचुरल और हेल्दी बालों की चाहत रखते हैं.