प्रचार के लिए आसनसोल पहुंचे शत्रुघ्न सिन्हा, बोले- अगर काशी से चुनाव लड़ने वाले PM बाहरी नहीं तो मैं कैसे
बिहारी बाबू के नाम से मशहूर शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) अब आसनसोल से लोक सभा उपचुनाव (Lok Sabha Bypoll) लड़ेंगे. TMC ने उन्हें अपना उम्मीदवार बनाया है. ऐसे में अब बिहारी बाबू शत्रुघ्न सिन्हा पश्चिम बंगाल के आसनसोल पहुंच चुके हैं.
कोलकाता: बिहारी बाबू के नाम से मशहूर शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) अब आसनसोल से लोक सभा उपचुनाव (Lok Sabha Bypoll) लड़ेंगे. TMC ने उन्हें अपना उम्मीदवार बनाया है. ऐसे में अब बिहारी बाबू शत्रुघ्न सिन्हा पश्चिम बंगाल के आसनसोल पहुंच चुके हैं.
बाहरी होने के सवालों का दिया जवाब
TMC उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, CM ममता जी सच्ची ऐतिहासिक नेता हैं, बाघिन हैं. मैं उनके निमंत्रण पर यहां हूं. मुझे आसनसोल और पश्चिम बंगाल की जनता पर भरोसा है, हम जीतेंगे, न्याय जीतेगा... उनसे (BJP) पूछिए कि अगर काशी से चुनाव लड़ने वाले पीएम मोदी बाहरी नहीं हैं तो मैं बाहरी कैसे हो सकता हूं.
बाबुल सुप्रियो ने छोड़ी सीट
आपको बता दें कि शत्रुघ्न सिन्हा को उम्मीदवार बनाने का ऐलान खुद बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने किया था. वहीं, बालीगंज विधान सभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए टीएमसी ने बाबुल सुप्रियो को अपना चेहरा बनाया है. बता दें कि बाबुल सुप्रियो आसनसोल से BJP सांसद थे, लेकिन बाद में उन्होंने पार्टी के साथ लोक सभा सदस्य के पद से भी इस्तीफा दे दिया था.
यह भी पढ़ें: अचानक हिन्दुस्तान के फैन क्यों बन गए इमरान खान? बोले- आज भारत को करता हूं सेल्यूट
12 अप्रैल को होने हैं चुनाव
गौरतलब है कि बंगाल में 1 लोक सभा और 4 विधान सभा सीटों पर 12 अप्रैल को उपचुनाव होना है. आसनसोल, कोलकाता के बाद पश्चिम बंगाल का दूसरा बड़ा शहर है. आसनसोल लोक सभा सीट पर पहले कांग्रेस और फिर CPM की धाक थी, लेकिन 2014 में यहां के राजनीतिक समीकरण बदले. मोदी लहर में यहां से पहली बार बाबुल सुप्रियो सांसद चुने गए. उन्होंने तब TMC की डोला सेन को शिकस्त दी थी.
LIVE TV