Blackmail for Nude picture: नौकरी के लिए मेडिकल चेकअप के लिए मंगाई न्यूड तस्वीर, अब किया जा रहा ब्लैकमेल
Blackmail for Nude picture: नौकरी के पहले लोगों को अपना मेडिकल सर्टिफिकेट देना होता है, लेकिन उत्तर प्रदेश में इस नियम का फायदा उठाकर एक केंडीडेट से न्यूड तस्वीर मांगी गई.
Blackmail for Nude picture: उत्तर प्रदेश के देवरिया में एक चौंकाने वाली घटना देखने को मिली है. एक युवक ने आरोप लगाया है कि एक अज्ञात व्यक्ति उसे ब्लैकमेल कर रहा है, जिसने व्हाट्सएप पर उसका नग्न वीडियो मांगा था. युवक ने आरोप लगाया कि आरोपी ने नौकरी के लिए मेडिकल जांच कराने के बहाने उसका नग्न (न्यूड) वीडियो मांगा था.
25 हजार की मांग
युवक ने कहा कि आरोपी अब उससे 25 हजार रुपये देने को कह रहा है नहीं तो धमकी दी गई है कि उसका वीडियो इंटरनेट पर अपलोड कर दिया जाएगा. जानकारी के मुताबिक घटना रामपुर खरखाना थाना क्षेत्र की है.
युवक ने सुनाई आपबीती
बेरोजगार युवक ने बताया कि वह नौकरी पाने के लिए दर-दर भटक रहा है. युवकने कहा कि उसने विदेशों में विभिन्न नौकरियों के लिए भी आवेदन किया है और इस संबंध में विभिन्न आवश्यक दस्तावेज जमा किए हैं.
ऐसे फंसाया अपने जाल में
उसने कहा कि उसके पास 9 जून को एक कॉल आया और फोन करने वाले ने उसे मेडिकल चेक-अप के लिए अपना नग्न वीडियो भेजने के लिए कहा. उसे झांसा दिया गया था कि इसके बाद उसे विदेश में नौकरी मिल जाएगी. आरोपी ने पीड़ित को अपना नग्न वीडियो व्हाट्सएप पर यह कहकर भेजने का लालच दिया कि अगर उसने अपने मोबाइल फोन पर वीडियो भेजा, तो उसे मेडिकल चेक-अप के लिए अपने घर से बाहर नहीं निकलना पड़ेगा.
इसे भी पढ़ें: Scary Picture of Mars: मंगल ग्रह से कोई रख रहा है हम पर निगाह? इस तस्वीर को देखकर आप भी यही कहेंगे
शिकायत हुई दर्ज
एक दिन बाद, पीड़ित को दूसरे नंबर से कॉल आया और उसे 25,000 रुपये देने के लिए कहा गया. पीड़ित ने अपनी आपबीती अपने दोस्तों को सुनाई और रामपुर खरखाना थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है.
LIVE TV