श्रीनगर: नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने पुलवामा हमले के बाद कश्मीरियों के साथ कथित रूप से हो रही मारपीट के खिलाफ चुप्पी तोड़ने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शनिवार को धन्यवाद दिया और उम्मीद जताई कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृति नहीं होगी. अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, 'नरेंद्र मोदी साहब, आपको धन्यवाद. आज आपने हमारे दिल की बात कह दी.'  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नेशनल कांफ्रेंस के नेता ने कहा,'पुलवामा हमला हुए हफ्ते भर से भी ज्यादा समय हो गया और एक सप्ताह से भी अधिक समय से कश्मीरी जनाक्रोश का सामना रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साहब ने इस संबंध में अपनी बात कही, शायद अंतत:, कश्मीरियों को निशाना बनाने वाली ताकतें अब अपने हमले बंद कर देंगी.' 



क्या बोले पीएम?
पीएम नरेन्द्र मोदी ने पुलवामा आतंकी हमले के बाद देश के कुछ हिस्सों में कश्मीरियों पर हुए हमले को नामंजूर करते हुए शनिवार को कहा कि हमारी लड़ाई कश्मीर के लिए है , कश्मीरियों के खिलाफ नहीं है . 


पीएम ने राजस्थान के टोंक में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, 'हमारी लड़ाई कश्मीर के लिए है , कश्मीरियों के खिलाफ नहीं है . कश्मीरी बच्चों की सुरक्षा की जिम्मेदारी हमारी है. कश्मीर का बच्चा-बच्चा आतंकवादियों के खिलाफ है. हमें उसे अपने साथ रखना है.' 



प्रधानमंत्री ने कहा कि अमरनाथ की यात्रा करने लाखों श्रद्धालु जाते हैं, उनकी देखभाल कश्मीर का बच्चा करता है. अमरनाथ यात्रियों को जब गोली लगी तो कश्मीर के मुसलमान खून देने के लिए कतार लगाकर खड़े हो गए थे.


प्रधानमंत्री ने कहा कि, 'हमारी लड़ाई आतंकवाद के खिलाफ है, कश्मीर के खिलाफ नहीं है. पिछले दिनों कश्मीरी बच्चों के साथ हिंदुस्तान के किसी कोने में क्या हुआ, क्या नहीं हुआ, घटना छोटी थी या बड़ी थी.. मुद्दा यह नहीं है. इस देश में यह होना नहीं चाहिए.' 


कश्मीर में जैसे हिदुस्तान के जवान शहीद होते हैं, वैसे ही कश्मीर के लाल भी इन आतंकवादियों की गोलियों से शहीद होते हैं. ऐसी हरकतें उन लोगों को ताकत देते हैं जो भारत तेरे टुकड़े होंगे गैंग को आशीर्वाद देने जाते हैं. उन्होंने कहा , 'अगर हमें आतंकवाद को जड़ से उखाड़ना है तो गलती नहीं करनी है.'


(इनपुट - भाषा)